चंबा में murder: हत्या आरोपी पति को 4 दिन का पुलिस रिमांड, अब हत्या के कारणों का होगा खुलासा

सलूणी, ( दिनेश ): पत्नी की हत्या(murder) क्यों और कैसे की, इस बात का पता लगाने के लिए पुलिस ने आरोपी को चंबा (chamba) अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड का आग्रह किया जिसे अदालत ने स्वीकारा और हत्या आरोपी पति को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस हत्या से जुड़े रहस्य का पता लगाने में जुट गई है।
  

 

पुलिस की माने तो अगले चार दिनों के भीतर वह इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। दूसरी तरफ धर्मशाला (dharmshala) की फोरेंसिक टीम ने मंगलवार को सलूणी उपमंडल पहुंच कर उस गाड़ी की गहनता से जांच की जिसमें से महिला की लाश बरामद हुई थी।

 

 सूत्रों की माने तो पुलिस ने गाड़ी से कुछ सैंपल अपने कब्जे में लिए है। मंगलवार को पुलिस ने मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मायके वालों को सौंपा। शव को मायके वालों ने अंतिम संस्कार किया। चूंकि महिला की एक 3 वर्षीय बेटी व एक 3 माह का बेटा है जिसके चलते अंतिम संस्कार प्रक्रिया को मृत महिला के भतीजे ने अंजाम दिया।

 

ये भी पढ़ें: पति पर पत्नी की हत्या का आरोप!

 

गौरतलब है कि जिला चंबा के किहार पुलिस थाना के दायरे में आने वाले क्षेत्र में यह मामला सामने आया था। पुलिस ने मृतक महिला की मां गिलमों देवी ने अपनी बेटी की हत्या होने की शंका जताते हुए अपने दामाद यानी मृतका के पति के खिलाफ पुलिस (Police) में शिकायत दर्ज करवाई थी।
 
ये भी पढ़ें: हिमाचल स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने जा रहा।
 
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। जिसके चलते मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपी को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस आरोपी से इस मामले से जुड़ी जानकारी जुटाने में जुट गई है। 

 

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज चंबा में इस रोज होगा धमाल।