चंबा, ( रेखा शर्मा ): कांग्रेस सरकार में चंबा की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है लेकिन कांग्रेस सत्ता के नशे में चूर है जिस वजह से उसे लोगों की यह परेशानी नजर नहीं आ रही। लोगों को सरकारी सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। बीते 17 दिनों से मेडिकल कॉलेज चंबा की सरकारी लैब में टैस्ट नहीं हो रहें हैं लेकिन कांग्रेस सरकार व उसके नुमाइंटे मूक दर्शक बने हुए है। हिमाचल प्रदेश BJP सचिव जयसिंह ने यह बात कही।
चंबा की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए भाजपा नेता ने कहा कि इस सरकारी व्यवस्था के ठप होने की वजह से जिला चंबा की गरीब जनता को प्राइवेट लेबोरेटरी की ओर रुख करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस कारण लोगों को मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही है तो साथ ही आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: चंबा के बाल विवाह के खिलाफ अलख जगाया।
भाजपा प्रदेश सचिव जय सिंह ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि चुनावों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में जिला चंबा के मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाएं इस कदर चरमराई हुई है कि चिकित्सकों की कमी के साथ पैरामेडिकल स्टाफ की कमी और स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की तंगी के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: BJP सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला।
उन्होंने कहा कि हालत इस कदर बदतर हो चुके हैं की मेडिकल कॉलेज चंबा में कार्यरत डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ यहां से अपना तबादला करवाने की फिराक में हैं। जय सिंह ने इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंद्र से मुलाकात कर शीघ्र बंद पड़ी टेस्ट प्रक्रिया को फिर से शुरू करवाने को कहा।
ये भी पढ़ें: अब फरलू नहीं मार सकेंगे वन कर्मी।