मौके पर कोई कुछ नहीं कर पाया, बाढ़ ने देखते ही देखते अपने साथ बहाया
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के जिला चंबा में Cloud burst से आई बाढ़ में 3 लोग बहे। लापता हुए इन तीन लोगों में एक महिला शामिल है। बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण व बादल फटने रावी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। उधर रविवार को घटी घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम चंबा अरुण कुमार मौके पर रवाना हो गए है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब दो बजे जब जोरदार बारिश हो रही थी तो जिला चंबा के विकासखंड मैहला के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत धिमला के तीन लोग अपने गांव को लौट रहे थे। इस दौरान जब वे घरेड़ी नाला को पार कर रहे थे तो बादल फटने की वजह से नाला में भारी बाढ़ आ गई।
ये भी पढ़ें: यहां बादल फटा भारी तबाही मची।
इससे पहले की सुरेंद्र कुमार पुत्र पृथु निवासी घरेड़ी, कुंता देवी पत्नी टीटू व रोशन निवासी घरेड़ी खुद को इस बाढ़ की चपेट में आने से बचा पाते वे बाढ़ की चपेट में आ गए जिसके बाद से वे तीनों लापता हो गए। नाले का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया कि कोई भी उसके पास नहीं जा सका। यह नाला सीधे रावी नदी में जाकर मिला है।
ये भी पढ़ें: बाईक चालक ने पति-पत्नी को टक्कर मारी।
इस वजह से बादल फटने से नाले में आई बाढ़ के कारण रावी का जलस्तर खतरे के निशान से पास पहुंच गई। एसडीएम चंबा अरुण कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि बादल फटने की वजह से धिमला पंचायत के तीन लोगों बाढ़ की चपेट में आकर बहे।