बोलेराे रावी में गिरी, 2 घायल 2 की मौत

चंबा-भरमौर एन.एच. मार्ग पर गैहरा के पास दुर्घटना घटी

चंबा, (विनोद): चंबा-भरमौर एन.एच.मार्ग पर गैहरा के समीप बोलेराे रावी में गिरी, 2 लेागों की मौत व 2 घायल हुए है। जिसमें सवार 4 लोगों में 2 की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए है। मामले की पुष्टि डीएसपी चंबा ने की । घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. अभिमन्यु वर्मा ने की।

 

जानकारी के अनुसार एक बोलेरो गाड़ी नंबर एचपी-01एस-1692 भरमौर से चंबा की तरफ आ रही थी तो बत्ते दी हट्टी नामक स्थान पर एक घायल बाइक चालक को चंबा अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों ने उक्त बोलेरो को रोका।

 

मौके पर मौजूद लोगों ने उक्त गाड़ी चालक को बताया कि भरमौर से एक बाइक चंबा की तरफ जा रही थी जिसे बनीखेत निवासी जो कि गृहरक्षक जवान राज कुमार निवासी बनीखेत जो कि खड़ामुख अग्निशमन केंद्र में कार्यरत था। आज ही छुट्टी लेकर अपने घर को बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जब वह बत्ते दी हट्टी के पास पहुंची तो बाइक पर पहाड़ से पत्थर आ गिरा जिसकी चपेट में आकर उक्त बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बाइक चालक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाने का लोगों ने आग्रह किया तो बोलेरो चालक व उसमें सवार 1 अन्य व्यक्तियों ने घायल बाइक चालक व एक अन्य व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बिठा लिया।

 

यह गाड़ी जब घायल बाइक चालक को चंबा ला रही थी तो गैहरा (छो) के पास उक्त बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे रावी नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में दलीप पुत्र चेतराम निवासी गांव पनेश जिला शिमला व राज कुमार निवासी बनीखेत की मौके पर ही मौत हो गई।

 

घायलों की पहचान परवेश शर्मा पुत्र शिवराम शर्मा निवासी ढल्ली शिमला व फौजा राम निवासी गांव सिंधुआ जिला चंबा के रूप में की गई है। घटना स्थल पर मौजूद डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि रावी में गिरी गाड़ी में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है। दुर्घटना के कारणों को पता लगाने में पुलिस जुट गई है।