नदी में छलांग लगाने वाला 3 वर्षों से मानिसक रोगी था

शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा

चंबा, (विनोद): वीरवार को कांडी पुल से नदी में छलांग लगा कर आत्म हत्या करने वाले व्यक्ति के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बात की पुष्टि एसपी चंबा ने की है।

 

जानकारी के अनुसार बीते रोज जिस व्यक्ति ने कांड़ी पुल से नदी में कूद कर अपनी जान दी थी उक्त व्यक्ति बीते 3 वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था। उक्त व्यक्ति की पहचान साबो राम (64) निवासी कुम्हारका डाकघर बाथरी तहसील डल्हौजी के रूप में की गई है।

 

ये भी पढ़ें: डल्हौजी को सरकार ने यह तोहफे दिए।

 

पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति घर से टॉयलेट करने के बहाने घर से निकला और फिर वापिस नहीं लौटा। उन्होंने उसकी अपने स्तर पर तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। घरवालों ने साबो राम की मौत को लेकर किसी प्रकार की शंका जाहिर नहीं की। इस कारण से पुलिस ने इस मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।

 

ये भी पढ़ें: राज सिंह को मिली प्रदेश सचिव की सरदारी।
: जिला चंबा में किन्नर के घर से चिट्टा व चरस

 

 

पुलिस ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज चंबा में शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब है कि वीरवार को साबो ने भलेई से चंद किलोमीटर की दूरी पर जिला के दो विधानसभा क्षेत्रों चुराह व डल्हौजी को मिलने वाले पैदल कांड़ी पुलिस से बैरा-स्यूल नदी में कूद कर अपनी जान दे दी थी।