बस में आग लगी, 39 सवारियों में अफरा-तरफी मची

आग लगने के कारणों का पता लगाने को जांच कमेटी गठ‍ित

चंबा, (वि‍नोद कुमार): जिला चंबा में 39 सवारियों से भरी बस में आग लग गई राहत की बात यह रही कि समय रहते इस बात का बस चालक को पता चल गया जिसके चलते उसने तुरंत बस को रोककर सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारा। बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लि‍ए एचआरटीसी ने जांच कमेटी गठित करेगा। इस बात की पुष्टि आर.एम.चंबा ने की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एचआरटीसी की यह बस अपने निर्धारित रूट चंबा से लंगेरा के लिए सवारियों को लेकर जा रही थी। जब यह बस करीब आधा सफर तय करके सुंडला से चंद दूरी घराट नाला के पास पहुंची तो अचानक से बस में आग लग गई।

 

बस परिचालक अनिल की माने तो सबसे पहले बस से जलने वाली दुर्गंध आई। सवारियों की माने तो इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता बस से धुआं उठने लगा। इस वजह से बस में सवार सवार‍ियों में अफरा-तफरी मच गईबस चालक ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तुरंत बस को रोक दिया और सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारा।

 

चंद ही मिनटों में आग ने बस को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया। इतने में इस घटना के बारे में अग्निशमन केंद्र सहित एचआरटीसी प्रबंधन को इसके बारे बताया गया। अग्निशामक दल मौके पर पहुंची तो वहीं आर.एम.चंबा भी घटना स्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और बस को पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ने बचाया।

आग की इस घटना से बस को काफी नुक्सान पहुंचा है। उधर आर.एम.चंबा राजन कुमार का कहना है कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है जिसके चलते एक जांच दल का गठन किया जाएगा जो आग लगने के कारणों का पता लगाएगा।