चंबा,( विनोद ): हिमाचल के चंबा में कार गहरी खाई में गिरी जिसमें सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक मरने वाली महिला व पुरुष की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर को एक मारुति स्विफ्ट कार चुवाड़ी से जोत की तरफ आ रही थी। जब यह गाड़ी जोत से चंबा की तरफ बढ़ रही थी तो तलाई नामक स्थान पर कार सड़क से नीचे गहरी खाई में समा गई । कार में एक महिला व एक पुरूष सवार थे जो गाड़ी के साथ ही खाई में जा गिरे। इस कार हादसे में दोनों की मौत हो गई।
कार गिरने की आवाज सुन स्थानीय लोग तुरंत मौके पर दौड़े चले आए और खाई में उतर कर कार में सवार लोगों गाड़ी से बाहर निकाला तो पाया कि दोनों दम तोड़ चुके थे। गाड़ी दुर्घटना बारे पुलिस को सूचित किया। पुलिस चौकी सुल्तानपुर से पुलिस दल मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें: चंबा में काम के बदले रिवश्त मांगी, FIR दर्ज।
मेडिकल कॉलेज चंबा में शवों को पहुंचाया गया लेकिन मृतक महिला व पुरुष की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि मृतक महिला व पुरुष कहां के रहने वाले थे और उनका आपस में क्या संबंध था। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त कार की पहचान पंजाब नंबर PB-03AP-3494 के तौर पर हुई है।