इस दिन चंबा कॉलेज में रोजगार मेला के माध्यम से 3687 पद भरे जाएंगे
चंबा,(विनोद): जिला चंबा के बेरोजगार युवकों को एक-दो नहीं बल्कि 14 कंपनियां नौकरी देने जा रही है। यह अपने आप में एक नई शुरूआत है कि जिला चंबा के कुशल, अकुशल व प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को घरद्वार पर नौकारी पाने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला रोजगार कार्यालय चम्बा और राजकीय महाविद्यालय चम्बा के संयुक्त तत्वावधान में 16 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान ने दी।
इन कंपियों में नौकरी पाने का मौका
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया किरोजगार मेले में कुशल, अकुशल, आईटीआई व एचपीकेवीएन कोर्स के उत्तीर्ण छात्र, डिप्लोमा व डिग्री धारकों के करीब 3687 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस दौरान नामी कंपनियां जैसे गंदरॉयट एसआर ग्रुप नोएडा, इंडक्टिव सिक्योरिटी फंकशन्स लिमिटेड, डिक्सोन टेक्नोलॉजीज नोएडा, मैक्स स्पेशिएलिटी फिल्म्स लिमिटेड पंजाब, फ्यूजन बीपीओ सर्विस मोहाली, वर्धमान यार्न्स एंड थ्रेड्स लिमिटेड होशियारपुर, पुखराज अर्बन एस्टेट जालंधर, दीपक स्पिनर्स लिमिटेड बद्दी, जी4एस सिक्योर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, ऑरो स्पिनिंग मिल्स सोलन, टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, बेस्ट वेस्टर्न डल्हौजी और इंपिरियल हाइट्स इन धर्मशाला आदि में योग्यता अनुसार पदों को भरा जाएगा।
आवेदक इन बातों का रखें ध्यान
आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित होने वाले युवाओं को 7,000 से 30,000 तक अथवा योग्यता अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा आदि लेकर 16 मार्च को सुबह 9 बजे राजकीय महाविद्यालय के सुल्तानपुर परिसर में पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के अनुपालना सुनिश्चित करना अनिवार्य रहेगा।