youths arrested with chitta in chamba : जिला चंबा में पुलिस नाकाबंदी में चुराह के दो युवक चिट्टा संग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशा तस्करी के आरोपियों को अदालत में पेश किया। आरोपियों की पहचान चुराह निवासी के रूप में हुई है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज।
चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा में चिट्टा की खेप पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस तालाशी में 21 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों की पहचान उपमंडल चुराह निवासी के रूप में हुई है। आरोपियों को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेजा है।
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना चंबा ने चंबा-पठानकोट एनएच नाकाबंदी की हुई थी। सरु चौक के पास पुलिस नाका लगा हुआ था तो वहां से दो युवक गुजर रहे थे। जैसे ही युवकों की नजर पुलिस पर पड़ी तो वे बुरी तरह से घबरा गए जिस वजह से पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने युवकों की संदिग्ध गतिविधियां भांपते हुए उन्हें रोका और पूछताछ की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से नशीला पाउडर चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने चिट्टा तस्करी का मामला दर्ज करने के चलते पूछताछ की तो युवकों की पहचान तनु वासी गांव भराड़ा पोस्ट आफिस टिकरीगढ और हिम्मत सिंह निवासी गांव सारोआ डाकघर लेसुई तहसील चुराह के तौर पर बताई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना चंबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने पुलिस के आग्रह पर आरोपियों को तीन दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा।
ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट का चंबा SP को नोटिस जारी।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस रिमांड की अवधि में आरोपियों से चिट्टे की खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार सफलता हासिल कर रहा है। चरस व चिट्टा तस्करी के मामले दर्ज करने में सफलता मिल रही है।