चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के चंबा में विजिलेंस की दबिश से एनएच में हडकंप मच गया है। विजिलेंस ने एनएच मंडल कार्यालय चंबा में छापामार कर निविदा प्रक्रिया से जुड़े रिकार्ड को कब्जे में लिया। विजिलेंस(vigilance) विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। मामले की पुष्टि विजिलेंस विभाग के एएसपी चंबा व एनएच मंडल(NH Circle) चंबा के अधिशाषी अभियंता ने की।
टेंडर प्रक्रिया से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार विजिलेंस विभाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए मंडल चंबा में वीरवार को ऑफ लाइन(off line) निविदा प्रक्रिया बुलाई गई है। करीब 25 कार्यों को शार्ट टेंडर प्रक्रिया(short tender process) के माध्यम से चहेते ठेकेदारों के लिए अमलीजामा पहनाया जा रहा है। यह सभी कार्य 5 लाख से कम लागत वाले हैं।
इसमें कुछ ऐसे कार्य शामिल हैं जिन्हें पहले ही अंजाम दिया जा चुका है जबकि निविदा प्रक्रिया को बाद में अंजाम दिया जा रहा है। इस प्रक्रिया के माध्यम से भ्रष्टाचार को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है। विजिलेंस विभाग के एएसपी चंबा अभिमन्यु वर्मा की अगुवाई में एक टीम ने एनएच मंडल कार्यालय चंबा के परिसर में दबिश दी।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर कांग्रेस में खुशी की लहर दौड़ी।
पूछताछ करने पर कुछ कर्मचारी डयूटी से नदारद पाए गए और हाजिरी रजिस्टर में उन्हें अनुपस्थिति पाया गया। बुलाई गई निविदा प्रक्रिया के बारे में विभाग के कर्मचारियों और अधिशासी अभियंता से पूछताछ की गई तो संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर निविदा प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में लिया।
ये भी पढ़ें: 9 को चंबा में राष्ट्रीय लोक अदालत।
एएसपी विजिलेंस चंबा अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि विजिलेंस इस मामले की तह तक जाने में जुट गई है। मामले की जांच से संबंधित कुछ और दस्तावेजों की संबंधित विभाग से मांगे गए है। उधर एनएच मंडल चंबा के अधिशाषी अभियंता संजीव महाजन ने कहा कि विजिलेंस विभाग ने जो-जो दस्तावेज मांगे हैं वे मुहैया करवाए गए है और चाहिए होंगे तो उन्हें भी मांग करने पर मुहैया करवाया जाएगा। विभाग ने उक्त निविदा प्रक्रिया को अगले एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। किसी प्रकार के भ्रष्टाचार को अंजाम नहीं दिया गया है।
ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम के काफिले के समक्ष नारेबाजी।