सलूणी की युवती ने परीक्षा में फेल होने के भय से फंदा लगाया

Tragic Incident in salooni Young Girl Found Hanging in room

Tragic Incident in salooni : हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल सलूणी में जमा दो की एक छात्रा ने पंखें से झूल कर अपनी जान दे दी। परीक्षा नहीं देने की वजह से वह तनाव में चल रही थी जिसके चलते उसने यह कमद उठाया।

चंबा, ( विनोद ) : जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र dalhousie के दायरे में आने वाले सलूणी उपमंडल में एक छात्रा ने परीक्षा न देने की वजह से फेल होने की आशंका के तनाव से ग्रस्त होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस कार्रवाई अमल में लाई।

इस दुखद घटना के बारे में पता चलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मामले की जांच प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया तो घरवालों ने पुलिस ब्यान में बताया कि छात्रा जमा दो कक्षा में पढ़ रही थी। करीब दो माह पूर्व एक हादसे में उसकी एक बाजू फ्रेक्चर हो गई थी जिस वजह से वह परीक्षा नहीं दे पाई थी।

परिणामस्वरूप परीक्षा में फेल होने का डर पैदा हो गया था। मानसिक तनाव (mental stress) की चपेट में आकर छात्रा ने घर के भीतर ceiling fan से फंदा लगाकर आत्महत्या को अंजाम दिया। घरवालों ने जब कमरे के भीतर जाकर दृश्य देखा तो उनके पांव तले जमीन खिसक गई। परिणामस्वरूप इस बारे रिश्तेदारों व पड़ोसियों को पता चला तो सूचना जंगल की आग की तरफ फैल गई। 

ये भी पढ़ें : चंबा के लोगों में इस विभाग के खिलाफ रोष पैदा हुआ।

परिजनों ने बताया कि इसी तनाव के चलते उनकी बेटी ने फेल होने के डर से खुदकुशी कर ली। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के बयान के आधार पर खुदकुशी का मामला भारतीय दंड संहिता 194 के तहत दर्ज किया है, इसकी छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज चंबा के डॉक्टरों ने इतिहास रचा।