×
6:11 pm, Saturday, 22 March 2025

चंबा में जल शक्ति विभाग के खिलाफ लोगों में भारी रोष

unhappy : historical heritage Chamba Chowgan in danger news

historical heritage Chamba Chowgan : ऐतिहासिक धरोहर की सूची में चंबा चौगान शामिल है, लेकिन इस वजूद को लेकर समय-समय पर खतरा पैदा किया गया। एक बार फिर ऐसी स्थिति बनती नजर आने लगी है, परंतु अपनी इस धरोहर को बचाने के लिए चंबा के नागरिक एकजुट होने लगे है।

चंबा, ( विनोद ) : चंबा चौगान को चंबा का दिल कहा जाता है। ऐतिहासिक चंबा नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले चौगान भाग-2 में जल शक्ति विभाग ने एक स्ट्रक्चर निर्माण किया है जो चंबा वासियों की आंख को खटक गया है। यही वजह है कि इसके खिलाफ चंबा के प्रबुद्ध नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया है।

प्रबुद्ध नागरिकों की सूची में प्रख्यात चित्रकार पद्मश्री विजय शर्मा का नाम शामिल है। उन्होंने jal shakti विभाग के इस कारनामे के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने तक की बात कह डाली है। शर्मा ने कहा कि वह इस बात को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई चंबा की ऐतिहासिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करे।

चित्रकार विजय शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर जिला प्रशासन या संबंधित विभाग चौगान-2 में बने इस स्ट्रक्चर को नहीं हटाया तो वह high court में याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार चंबा चौगान के किसी भी भाग में किसी भी प्रकार की खुदाई व निर्माण नहीं किया जा सकता है।  

वरिष्ठ नागरिकों में डॉ. डी.के.सोनी, ओमप्रकाश, लेखराज धीमान, ओमप्रकाश गुलेरिया,निक्कू राम का कहना है कि बेहद अफसोस की बात है कि जल शक्ति विभाग ने चौगान में पक्का निर्माण कर दिया है। चंबा के लोग विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन धरोहरों की कीमत पर किसी भी प्रकार की सुविधा स्वीकार्य नहीं है।

ये भी पढ़ें : चंबा के डाक्टरों ने यह कारनामा कर दिखाया।

उधर इस मामले पर डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि यह बात उनके ध्यान में लाई गई है जिसके चलते वह इस बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे और उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं नगर परिषद चंबा के ई.ओ. दलीप का कहना है कि उन्होंने चौगान के किसी भी भाग में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य की किसी को भी अनुमति प्रदान नहीं की है।

ये भी पढ़ें : चंबा के युवाओं को हैंडसम सेलरी वाली नौकरी।

About Author Information

VINOD KUMAR

horrific step : चंबा की लड़की ने खौफनाक कदम उठाया, आत्महत्या को अंजाम दिया

चंबा में जल शक्ति विभाग के खिलाफ लोगों में भारी रोष

Update Time : 07:28:14 pm, Wednesday, 20 November 2024

historical heritage Chamba Chowgan : ऐतिहासिक धरोहर की सूची में चंबा चौगान शामिल है, लेकिन इस वजूद को लेकर समय-समय पर खतरा पैदा किया गया। एक बार फिर ऐसी स्थिति बनती नजर आने लगी है, परंतु अपनी इस धरोहर को बचाने के लिए चंबा के नागरिक एकजुट होने लगे है।

चंबा, ( विनोद ) : चंबा चौगान को चंबा का दिल कहा जाता है। ऐतिहासिक चंबा नगर की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाले चौगान भाग-2 में जल शक्ति विभाग ने एक स्ट्रक्चर निर्माण किया है जो चंबा वासियों की आंख को खटक गया है। यही वजह है कि इसके खिलाफ चंबा के प्रबुद्ध नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया है।

प्रबुद्ध नागरिकों की सूची में प्रख्यात चित्रकार पद्मश्री विजय शर्मा का नाम शामिल है। उन्होंने jal shakti विभाग के इस कारनामे के खिलाफ उच्च न्यायालय जाने तक की बात कह डाली है। शर्मा ने कहा कि वह इस बात को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे कि कोई चंबा की ऐतिहासिक धरोहर के साथ खिलवाड़ करे।

चित्रकार विजय शर्मा ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर जिला प्रशासन या संबंधित विभाग चौगान-2 में बने इस स्ट्रक्चर को नहीं हटाया तो वह high court में याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार चंबा चौगान के किसी भी भाग में किसी भी प्रकार की खुदाई व निर्माण नहीं किया जा सकता है।  

वरिष्ठ नागरिकों में डॉ. डी.के.सोनी, ओमप्रकाश, लेखराज धीमान, ओमप्रकाश गुलेरिया,निक्कू राम का कहना है कि बेहद अफसोस की बात है कि जल शक्ति विभाग ने चौगान में पक्का निर्माण कर दिया है। चंबा के लोग विकास के खिलाफ नहीं है लेकिन धरोहरों की कीमत पर किसी भी प्रकार की सुविधा स्वीकार्य नहीं है।

ये भी पढ़ें : चंबा के डाक्टरों ने यह कारनामा कर दिखाया।

उधर इस मामले पर डीसी चंबा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि यह बात उनके ध्यान में लाई गई है जिसके चलते वह इस बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे और उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वहीं नगर परिषद चंबा के ई.ओ. दलीप का कहना है कि उन्होंने चौगान के किसी भी भाग में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य की किसी को भी अनुमति प्रदान नहीं की है।

ये भी पढ़ें : चंबा के युवाओं को हैंडसम सेलरी वाली नौकरी।