×
2:57 am, Friday, 4 April 2025

Chamba News : घर से राशन लेने डिपो गया था, रास्ते में मौत हुई

Tragic incident in Chamba

Tragic incident in Chamba : जिला चंबा के मैहला में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत होने का मामला सदर पुलिस थाना चंबा में दर्ज हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के विकास खंड मैहला के दायरे में आने वाले जांघी निवासी की ढांक से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज(Medical college) चंबा में शव का पोस्टमार्टम(post mortem) करवाया। परिजनों ने इस घटना पर किसी प्रकार का संदेह(Doubt) नहीं जताया जिस वजह से यह मामला सीआरपीसी(crpc) की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। 

मृतक की पहचान निधिया राम पुत्र गोविंद राम निवासी गांव चठरा डाकघर जांघी के रूप में हुई है। रविवार को मेडिकल काॅलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति शनिवार को राशन लेने के लिए डिपो में गया था। जब वह दौरान सामान लेकर घर वापस जा रहा था तो फाट नामक स्थान के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा।

व्यक्ति के गिरने पर उसके साथ जा रहे व्यक्तियों ने घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी तथा घायल को इलाज के लिए देर रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज चम्बा लाए, जहां उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज स्टाफ की जानकारी पर चम्बा थाना की पुलिस(Police) ने मौके पर आकर परिजनों व चश्मदीद व्यक्तियों के बयान दर्ज किए।

ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन के बगैर चंबा में गरजेगी बीजेपी।

एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव(dead body) को कब्जे में लिया तथा परिजनों के बयान दर्ज किए। मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज किए गए जिसमें परिजनों ने मामले पर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया। पुलिस ने सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई।

ये भी पढ़ें : मतदान को लेकर चंबा साइकिल रैली पर निकलेगा।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : घर से राशन लेने डिपो गया था, रास्ते में मौत हुई

Update Time : 10:12:58 pm, Monday, 22 April 2024

Tragic incident in Chamba : जिला चंबा के मैहला में एक व्यक्ति की ढांक से गिरकर मौत होने का मामला सदर पुलिस थाना चंबा में दर्ज हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया।

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा के विकास खंड मैहला के दायरे में आने वाले जांघी निवासी की ढांक से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज(Medical college) चंबा में शव का पोस्टमार्टम(post mortem) करवाया। परिजनों ने इस घटना पर किसी प्रकार का संदेह(Doubt) नहीं जताया जिस वजह से यह मामला सीआरपीसी(crpc) की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई। 

मृतक की पहचान निधिया राम पुत्र गोविंद राम निवासी गांव चठरा डाकघर जांघी के रूप में हुई है। रविवार को मेडिकल काॅलेज चम्बा में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति शनिवार को राशन लेने के लिए डिपो में गया था। जब वह दौरान सामान लेकर घर वापस जा रहा था तो फाट नामक स्थान के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई में जा गिरा।

व्यक्ति के गिरने पर उसके साथ जा रहे व्यक्तियों ने घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को दी तथा घायल को इलाज के लिए देर रात 11 बजे मेडिकल कॉलेज चम्बा लाए, जहां उसने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज स्टाफ की जानकारी पर चम्बा थाना की पुलिस(Police) ने मौके पर आकर परिजनों व चश्मदीद व्यक्तियों के बयान दर्ज किए।

ये भी पढ़ें : हर्ष महाजन के बगैर चंबा में गरजेगी बीजेपी।

एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव(dead body) को कब्जे में लिया तथा परिजनों के बयान दर्ज किए। मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज किए गए जिसमें परिजनों ने मामले पर किसी प्रकार का संदेह नहीं जताया। पुलिस ने सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई।

ये भी पढ़ें : मतदान को लेकर चंबा साइकिल रैली पर निकलेगा।