Tragic Fire Incident in Bharmour Constituency : भरमौर विधानसभा क्षेत्र में दुखद अग्निकांड हुआ जिसकी भेंट एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। एक दर्जन से अधिक भेड़ बकरियों जिंदा जल गई। आग की भेंट घर में रखी नगदी व ज्वेलरी भी जल गई।
चंबा, ( रेखा शर्मा ) : भरमौर की ग्राम पंचायत गरोला में उस समय कोहराम की स्थिति पैदा हो गई जब जंगल की आग की चपेट में आकर तीन मकान जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है।
Bharmour MLA डॉ. जनकराज ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया तो साथ ही प्रभावित परिवारों से मिले। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी। आग की घटना शुक्रवार दोपहर को घटी।
जानकारी अनुसार सवाई बीट के जंगल में आग लगी थी। ग्राम गरोला के गांव सवाई के पास लगी यह आग गांव पहुंच गई और उसने दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों से चुन्नी राम का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है तो साथ ही एक पुराना मकान जिसमें घास वगैरह रखा हुआ था जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से कुछ भेड़-बकरियों की भी जाने गई है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार जंगल की आग(Forest fire) की चपेट में आने से लाखों रुपए की चल-अचल संपत्ति जल गई। आग की घटना बारे भरमौर प्रशासन को जानकारी दी गई। नायब तहसीलदार देवेंद्र गर्ग मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेते हुए घटना के कारणों के बारे में भी जानकारी हासिल की।
ये भी पढ़ें : 75 साल की नानी को हवस का शिकार बनाया।
उधर भरमौर-पांगी विधायक डॉ जनकराज ने बताया कि इस बात की जांच करवाई जाएगी कि यह आग की घटना किस वजह से घटी है। उन्होंने बताया कि आग किसी ने जानबूझ कर लगाई है या फिर बिजली तारों में शॉर्ट सर्किट इसकी वजह है इस बात का भी पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को शीघ्र इमारती लकड़ी मिल सके इसके लिए वन विभाग को निर्देश दे दिए है।
प्रभावितों को तुरंत फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपए की राशि मुहैया करवा दी गई है तो जल्द ही रिलिफ मैनुअल के अनुसार पूरी राहत राशि मुहैया कराई जाएगी।