tragedy in Chamba : जिला चंबा में क्रिकेट मैच विवाद ने एक युवक की जान ली। रनों को लेकर हुई बहसबाजी हत्या की घटना में बदल गई। सिर पर बैट से बार होने से खिलाड़ी युवक ने दम तोड़ा
चंबा, ( विनोद ): रविवार को जिला चंबा में ऐसी घटना घटी जिसने लोगों को स्तब्ध करने का काम किया। छुट्टी के दिन क्रिकेट मैच के दौरान विवाद होने पर एक युवक ने दूसरे युवक पर बैट से सिर पर वार करके हत्या कर दी। सनसनीखेज घटना के बारे सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। हत्या आरोप मौके से फरार हो गया जिसके चलते पुलिस ने मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाह के ब्यान दर्ज कर हत्या का मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार पिछला डियूर गांव के कुछ युवक रविवार को मंजोटा में क्रिकेट मैच खेलने गए थे। मैच के दौरान लोदली गांव के यासीन पुत्र लतीफ मोहम्मद और क्यूम पुत्र पीर मोहम्मद के बीच रनों को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। यह बहसबाजी इतनी बढ़ गई कि कोई कुछ समक्ष पाता यासीन ने बैट से क्यूम के सिर पर वार कर दिया। जोरदार बैट का प्रहार होने की वजह से क्यूम वही पर लहुलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मौके पर मौजूद युवकों ने तुरंत घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। पुलिस थाना किहार के पास यह सूचना पहुंची तो स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। पुलिस मौके पर गवाहों के बयान दर्ज किए।
ये भी पढ़ें : चंबा में अवैध शराब से भरी कार पकड़ी।
पिछला डियूर पंचायत के प्रधान भीलो राम ने बताया कि मैच के दौरान दो युवकों यासीन व क्यूम में कहासुनी हुई थी। यासीन ने क्यूम के सिर पर बैट का वार कर दिया। घटना में क्यूम की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, इस बारे में एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि घटना को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सोमवार को फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।