×
2:43 am, Friday, 4 April 2025

Chamba News : चंबा-तीसा रोड़ पर शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी, 3 लोग गिरफ्तार

Liquor caught on Chamba-Tissa road

Tissa Road Liquor Smuggling : जिला चंबा में लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) के मद्देनजर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार रात को चंबा-तीसा रोड(Chamba-Tissa Road) पर शराब तस्करी(Liquer Smuggling) का मामला दर्ज करते हुए 37 पेटी देशी शराब पकड़ी।

चंबा, ( विनोद ): पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ महिला पुलिस थाना(woman Police Station) चंबा में मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने करते हुए बताया कि पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब चंबा पुलिस के एंटी ह्यून ट्रैफिक(anti hun traffic) विंग की टीम गश्त पर थी।

चंबा-तीसा राज्य मार्ग(Chamba-Tissa State Road) पर वर्षाशालिका के पास पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था। एक महिंद्रा पिकअप(mahindra pickup) गाड़ी नंबर HP-73A-6655 आई जिसे तिरपाल से कवर किया हुआ था। पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी के भीतर 3 लोग सवार थे। पुलिस ने गाड़ी के कागजात(documents) मांगे तो गाड़ी में सवार लोग घबरा गए।

ये भी पढ़ें : चुवाड़ी-जोत-चंबा रोड़ इस दिन से हर दिन चार घंटे बंद रहेगा।

उनकी आनाकानी व संदिग्ध(Suspicious) हरकतों को भांपते हुए पुलिस ने शंका के आधार पर गाड़ी की तलाशी लेते हुए तिरपाल हटाई तो गाड़ी में शराब का जखीरा रखा मिला। पुलिस ने शराब के संदर्भ में पूछताछ(inquiry) करते हुए इससे संबंधित कागजात दिखाने को कहा लेकिन मौके पर ऐसे कोई कागज नहीं दिखाए जाने के चलते पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें : घर में छिपा रखा था अवैध शराब का जखीरा।

गाड़ी में अवैध 37 पेटी शराब बरामद(Liquor recovered) हुई। महिला पुलिस थाना में यह मामला दर्ज किया गया और पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि अवैध रूप से यह शराब कहा से लाई गई थी और कहा को ले जाई जा रही थी। यह मामला न सिर्फ चुनाव के मद्देनजर गंभीर है बल्कि शराब पीने वालों की सेहत(Health) और सरकारी खजाने को चूना लगाने से भी जुड़ा हुआ है। 

ये भी पढ़ें : चंबा में चिट्टा सहित युवक गिरफ्तार हुआ।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Chamba News : चंबा-तीसा रोड़ पर शराब से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी, 3 लोग गिरफ्तार

Update Time : 08:25:58 am, Saturday, 27 April 2024

Tissa Road Liquor Smuggling : जिला चंबा में लोकसभा चुनाव 2024(lok sabha election 2024) के मद्देनजर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शुक्रवार रात को चंबा-तीसा रोड(Chamba-Tissa Road) पर शराब तस्करी(Liquer Smuggling) का मामला दर्ज करते हुए 37 पेटी देशी शराब पकड़ी।

चंबा, ( विनोद ): पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ महिला पुलिस थाना(woman Police Station) चंबा में मामला दर्ज किया है। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने करते हुए बताया कि पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब चंबा पुलिस के एंटी ह्यून ट्रैफिक(anti hun traffic) विंग की टीम गश्त पर थी।

चंबा-तीसा राज्य मार्ग(Chamba-Tissa State Road) पर वर्षाशालिका के पास पुलिस टीम ने नाका लगाया हुआ था। एक महिंद्रा पिकअप(mahindra pickup) गाड़ी नंबर HP-73A-6655 आई जिसे तिरपाल से कवर किया हुआ था। पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी के भीतर 3 लोग सवार थे। पुलिस ने गाड़ी के कागजात(documents) मांगे तो गाड़ी में सवार लोग घबरा गए।

ये भी पढ़ें : चुवाड़ी-जोत-चंबा रोड़ इस दिन से हर दिन चार घंटे बंद रहेगा।

उनकी आनाकानी व संदिग्ध(Suspicious) हरकतों को भांपते हुए पुलिस ने शंका के आधार पर गाड़ी की तलाशी लेते हुए तिरपाल हटाई तो गाड़ी में शराब का जखीरा रखा मिला। पुलिस ने शराब के संदर्भ में पूछताछ(inquiry) करते हुए इससे संबंधित कागजात दिखाने को कहा लेकिन मौके पर ऐसे कोई कागज नहीं दिखाए जाने के चलते पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लिया।

ये भी पढ़ें : घर में छिपा रखा था अवैध शराब का जखीरा।

गाड़ी में अवैध 37 पेटी शराब बरामद(Liquor recovered) हुई। महिला पुलिस थाना में यह मामला दर्ज किया गया और पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि अवैध रूप से यह शराब कहा से लाई गई थी और कहा को ले जाई जा रही थी। यह मामला न सिर्फ चुनाव के मद्देनजर गंभीर है बल्कि शराब पीने वालों की सेहत(Health) और सरकारी खजाने को चूना लगाने से भी जुड़ा हुआ है। 

ये भी पढ़ें : चंबा में चिट्टा सहित युवक गिरफ्तार हुआ।