NPSE की जिलास्तरीय बैठक में हिमाचल सरकार को साफ शब्दों में चेतावनी
चंबा, ( विनोद ): हिमाचल CM विधानसभा चुनाव से पूर्व OPS की मांग को पूरा करते हैं तो प्रदेश के न्यू पेंशन योजना के दायरे में आने वाले कर्मचारी सरकार का समर्थन करेंगे लेकिन अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास यह आखिरी मौका है कि वह प्रदेश के कर्मचारी वर्ग की मांग को पूरा करते हैं या नहीं।
न्यू पेंशन योजना कर्मचारी संघ चंबा की रविवार को आयोजित हुई बैठक को संबोधित करते हुए एनपीएसई के जिलाध्यक्ष सुनील जरयाल ने कहीं। सुनील जरयाल ने कही।रविवार को इस जिलास्तरीय बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय में भूरि सिंह संग्रहालय परिसर में किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील जरयाल ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अगली बार मुख्यमंत्री बनने पर पुरानी पेंशन योजना को पूरा करने की बात कहेंगे तो उसे हरगिज़ स्वीकारा नहीं जाएगा। बैठक में अगले माह की 11 जून को जिला चंबा में आयोजित होने वाली एनपीएस वर्ग की विशाल रैली को लेकर योजना बनाई गई।
बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि आने वाले मानसून विधानसभा सत्र में एक बार फिर एनपीएस कर्मचारी विधानसभा का घेराव करेगा और इस बार इस विधानसभा घेराव में इस कर्मचारी वर्ग के प्रत्येक सदस्य का परिवार भी इसमें शामिल रहेगा। मार्च माह में जो घेराव किया गया था उसमें मौजूद संख्या से इस बार दोगुनी संख्या होगी।
संघ ने कहा कि हिमाचल के अब तीसरा विकल्प भी सामने आया है और उसने संघ के साथ बैठक कर यह बात कही है कि वह उनकी इस मांग को सरकार बनाने पर पूरा करेगी लेकिन संघ ने उन्हें साफ शब्दों में कह दिया है कि वह पहले अपने मौजूदा शासन वाले राज्यों में इसे लागू करे।
जरयाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने यह विश्वास दिलाया है कि वह अगले चंद हफ्तों के दौरान पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जा रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस भी संघ की इस मांग को स्वीकार कर चुका है। उन्होंने कहा कि अब पूरा दाराेमदार हिमाचल मुख्यमंत्री पर है कि वह संघ की मांगों पर किस कदर गंभीरता दिखाते है।