जिला चंबा में covid संक्रिमत लोगों की संख्या 182 हुई

बीते सप्ताह 8 प्रतिशत तो सोमवार को 11 प्रतिशत रही कोरोना की रफ्तार

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में covid संक्रिमत लोगों की संख्या 182 हो गई है। सोमवार को सामने आए 45 नये मामलों के सामने आने से यह बात साफ हो गई है कि कोविड एक बार फिर तेजी के साथ अपना दायरा बढ़ा रहा है।

 

जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार दोपहर बाद जो जानकारी मुहैया करवाई है उस पर नजर दौड़ाई जाए तो यह साफ होता है कि जिला चंबा का कोई भी ऐसा उपमंडल नहीं है जहां कोविड का एक भी नया मामला सामने नहीं आया हो।

यह मामले रेट के माध्यम से जांच को लिए 299 सैंपलों के माध्यम से सामने आए है। यानी अगर स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेने की अपनी रफ्तार को जितनी तेजी के साथ बढ़ाएगा उतनी ही तेजी के साथ नये मामलों की संख्या में बढ़ौतरी दर्ज होगी।
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक चंबा चौगान इसलिए नीलाम होगा।

 

सोमवार को नये मामलों की जो जानकारी जुटाई गई है उसमें चंबा शहर के कुछ मोहल्लों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में मामले शामिल है। इस सूची में सबसे कम उम्र को कोरोना संक्रित 14 वर्षीय बच्चा तो सबसे उम्रदराज 85 वर्षीय व्यक्ति की नाम शामिल है।

 

ये भी पढ़ें: हंसराज ने cm के लिए यह बात कही।

 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर अगर बारिकी के साथ नजर दौड़ाई जाए ताे एक बार फिर से कोविड के खतरे का बखूबी आभास हो जाता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते सप्ताह पॉजिटीवी रेट 8.12 प्रतिशत रहा तो आज यानी साेमवार को इसमें 11.2 प्रतिशत के साथ बढ़ौतरी दर्ज हुई है।

जिला चंबा में अब संक्रिमत लोगों की संख्या भी बढ़ कर 182 हो गई है। हैरानी की बात है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को अभी तक जिला चंबा की ज्यादातर लोग गंभीरता के साथ नहीं ले रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में एक और महोत्सव आयोजित होगा।

 

सोशल डिस्टेंश को बनाए रखने के साथ मास्क पहनना तो माने भूल ही गए है। इसी प्रकार से लोग अपनी लापरवाही दिखाते रहेंगे तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन को एक बार फिर से कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *