चंबा, ( विनोद ): हिमाचल के पांगी में अध्यापक ने सुसाइड किया। चंद्रभागा नदी से शव बरामद किया। पुलिस को मृतक अध्यापक के कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों के ब्यान भी दर्ज किए।
पांगी के राजकीय मिडल स्कूल पुर्थी में आउटसोर्स कंप्यूटर शिक्षक किराये के कमरे में रहता था। 9 फरवरी के बाद से उसका घर वालों के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ। जिस कारण घरवालों ने पांगी का रूख किया। नरेश के क्वाटर पर पहुंचे तो वहां दरवाजे पर ताला लगा हुआ पाया गया।
ये भी पढ़ें: नशीली दवाइयों का जखीरा पकड़ा।
गांववासियों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि उसका क्वार्टर गांव से दूर होने की वजह से वहां पर उनका आना-जाना नहीं रहता है। अपने स्तर पर नरेश पुत्र गणेश लाल निवासी गांव चौखंग डाकघर थिरौट तहसील उदयपुर जिला लाहुल-स्पीति ( Lahul-Spiti ) तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आशंका होने के चलते मृतक के भाई ने पांगी पुलिस चौकी पुर्थी में अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
ये भी पढ़ें: सलूणी का 19 साल का युवक चरस संग धरा।
रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर लापता अध्यापक की तलाश शुरू की। पुलिस के कमरे में सुसाइड नोट छोड़ दिया था जिस पर लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं, मेरे मरने के बाद मेरे परिजनों को तंग न किया जाए। पुलिस ने शंक के आधार पर पांगी घाटी ( Pangi Valley ) की चंद्रभागा नदी ( Chandrabhaga River ) के किनारों पर सर्च ऑप्रेशन शुरू किया तो पुलिस को नदी किनारे नरेश के जूते और जैकेट बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने शिक्षक की तलाश के लिए छेड़े अपने सर्च अभियान को तेज किया।
ये भी पढ़ें: चरस ले जाते दो गिरफ्तार।
चंद्रभागा नदी के तटों पर सर्च अभियान उस समय सफल हुआ जब शनिवार को घटना स्थल से महज कुछ दूरी पर स्थित रेई ढांक के समीप चंद्रभागा नदी से शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को देरशाम को काफी मश्क्कत के बाद नदी से निकाला और पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ ( killad ) के शव गृह में जमा करवाया। रविवार को सीविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। थाना प्रभारी अशोक कुमार राणा ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है।