×
10:38 am, Saturday, 12 April 2025

Chamba News : जिला के 71 मतदान केंद्र में निर्वाचन विभाग के लिए यह चुनौती

SVEEP Program Chamba

SVEEP Program Chamba : जिला चंबा में ऐसे 71 मतदान केंद्र चिंहित हुए है जिनमें लोकसभा चुनाव 2019 में 60 प्रतिशत से कम वोट पड़े थे। स्वीप के माध्यम से इन मतदान केंद्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा। 

चंबा, (विनोद ) : लोकसभा चुनाव 2019(lok sabha election 2019) के मुकाबले इस बार जिला के 71 मतदान केंद्रों का मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक दर्ज हो इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए स्वीप(sveep) के माध्यम से विशेष कदम उठाए जा रहें हैं तो साथ ही जिला के तमाम 631 मतदान केंद्रों में अधिक से अधिक मतदान दर्ज हो इसके लिए बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों की किसी न किसी रूप में सहभागिता को सुनिश्चित बनाया गया है। 

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उपरोक्त 71 मतदान केंद्रों को आदर्श(Model ) मतदान केंद्र(Station) बनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन मतदान केंद्रों पर निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश अनुसार मिशन 414 के तहत प्राथमिकता के आधार पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रत्येक बूथ पर ‘यूथ आइकाॅन’ बनाया जाएगा। ऐसे मतदान केंद्रों पर ‘येस, आई विल वोट’ थीम के तहत विशेष हस्ताक्षर अभियान(campaign) आयोजित किए गए हैं जिसे इन मतदान केन्द्रों के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित किया जा रहा है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा ने बताया कि जिला चंबा में कुल 631 मतदान केंद्र है इनमें भी स्वीप के माध्यम से जागरूकता(awareness) कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय बच्चों की सहभागिता उनके द्वारा बनाए गए निमंत्रण कार्ड(Invitation Card) वितरित कर को सुनिश्चित बनाया गया।

ये भी पढ़ें : नगाली स्कूल जमा-दो परीक्षा में छाया।

इतना ही नहीं स्वीप अभियान के तहत बनाई गई टीमों द्वारा नेहरू युवा केंद्र(Nehru Yuva Kendra) के साथ समन्वय स्थापित कर नए मतदाताओं का पंजीकरण कर उन्हें भी मतदान के महत्व बारे जागरूक किया जा रहा है। रेपस्वाल ने बताया कि इस प्रकार निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही जिला में गत एक वर्ष में लगभग 22 हज़ार नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। जिसमें 18 से 19  वर्ष तक के 8 हज़ार 400 मतदाता शामिल है।

 ये भी पढ़ें : अमृतसर का युवक चंबा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार।

जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा ने बताया कि जिला के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के  तहत जिला मुख्यालय चंबा निवासी शतायु वृद्ध स्वीप आईकॉन(icon) सरदार प्यार सिंह नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : चंबा की बेटी ने हिमाचल में छठां स्थान पाया।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

Chamba News : जिला के 71 मतदान केंद्र में निर्वाचन विभाग के लिए यह चुनौती

Update Time : 07:09:38 pm, Wednesday, 1 May 2024

SVEEP Program Chamba : जिला चंबा में ऐसे 71 मतदान केंद्र चिंहित हुए है जिनमें लोकसभा चुनाव 2019 में 60 प्रतिशत से कम वोट पड़े थे। स्वीप के माध्यम से इन मतदान केंद्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा। 

चंबा, (विनोद ) : लोकसभा चुनाव 2019(lok sabha election 2019) के मुकाबले इस बार जिला के 71 मतदान केंद्रों का मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक दर्ज हो इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए स्वीप(sveep) के माध्यम से विशेष कदम उठाए जा रहें हैं तो साथ ही जिला के तमाम 631 मतदान केंद्रों में अधिक से अधिक मतदान दर्ज हो इसके लिए बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों की किसी न किसी रूप में सहभागिता को सुनिश्चित बनाया गया है। 

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उपरोक्त 71 मतदान केंद्रों को आदर्श(Model ) मतदान केंद्र(Station) बनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा मुकेश रेपस्वाल(Mukesh Repswal) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन मतदान केंद्रों पर निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश अनुसार मिशन 414 के तहत प्राथमिकता के आधार पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

उन्होंने कहा कि इन सभी मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाएगा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रत्येक बूथ पर ‘यूथ आइकाॅन’ बनाया जाएगा। ऐसे मतदान केंद्रों पर ‘येस, आई विल वोट’ थीम के तहत विशेष हस्ताक्षर अभियान(campaign) आयोजित किए गए हैं जिसे इन मतदान केन्द्रों के अलावा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित किया जा रहा है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा ने बताया कि जिला चंबा में कुल 631 मतदान केंद्र है इनमें भी स्वीप के माध्यम से जागरूकता(awareness) कार्यक्रम को अंजाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय बच्चों की सहभागिता उनके द्वारा बनाए गए निमंत्रण कार्ड(Invitation Card) वितरित कर को सुनिश्चित बनाया गया।

ये भी पढ़ें : नगाली स्कूल जमा-दो परीक्षा में छाया।

इतना ही नहीं स्वीप अभियान के तहत बनाई गई टीमों द्वारा नेहरू युवा केंद्र(Nehru Yuva Kendra) के साथ समन्वय स्थापित कर नए मतदाताओं का पंजीकरण कर उन्हें भी मतदान के महत्व बारे जागरूक किया जा रहा है। रेपस्वाल ने बताया कि इस प्रकार निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप ही जिला में गत एक वर्ष में लगभग 22 हज़ार नए मतदाताओं का पंजीकरण किया गया है। जिसमें 18 से 19  वर्ष तक के 8 हज़ार 400 मतदाता शामिल है।

 ये भी पढ़ें : अमृतसर का युवक चंबा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार।

जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा ने बताया कि जिला के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के  तहत जिला मुख्यालय चंबा निवासी शतायु वृद्ध स्वीप आईकॉन(icon) सरदार प्यार सिंह नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें : चंबा की बेटी ने हिमाचल में छठां स्थान पाया।