Chamba News : जमा-दो की परीक्षा में नगाली स्कूल की बड़ी उपलब्धि, स्कूल में खुशी की लहर दौड़ी

Ngali School Achievement

Ngali School Achievement : नगाली स्कूल में उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब जमा-दो का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस परिणाम के माध्यम से स्कूल ने यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की।

बनीखेत,( रणजीत ) : शिक्षा खंड बनीखेत(Banikhet) के दायरे में आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली का जमा-दो परिणाम(plus-two results) 99 प्रतिशत रहा है तो साथ इस स्कूल की तीन छात्राओं में स्कूल स्तर पर पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। शिक्षा सत्र 2023-24 के स्कूल में जमा दो की शिक्षा ग्रहण करने वाले 29 बच्चों ने जमा दो की परीक्षा 2024(exam 2024) दी थी।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला(Himachal Board of School Education Dharamshala) द्वारा घोषित जमा दो की वार्षिक परीक्षा परिणाम के घोषित होने के साथ ही स्कूल के अध्यापकों, एसएमसी(SMC) व स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावकों में खुशी( happiness) की लहर दौड़ गई। वजह यह भी कि 29 छात्र-छात्राओं में 28 बच्चों ने अच्छे अंकों के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की लेकिन एक बच्चा अनुत्तीर्ण रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यूं तो सफलता व असफलता जीवन के दो पहलू है लेकिन इस परीक्षा परिणाम(result) से यह बात साफ होती है कि स्कूल में कार्यरत अध्यापकों किस कदर बच्चों को शिक्षा देने में सफल रहे हैं। उनका कहना है कि किन्हीं कारणों के चलते वार्षिक परीक्षा में स्कूल का एक बच्चा असफल रहने से स्कूल शत प्रतिशत सफलता का लक्ष्य हासिल करने से चूक गया।

ये भी पढ़ें : हर दिन 4 घंटे पैदल चलकर स्कूल पहुंचता था चिंतन।

स्कूल के हिंदी(Hindi) विषय के प्रवक्ता संजीव राणा ने बताया कि स्कूल की छात्रा सिमरन कुमारी ने 90 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम, मोनिका ने 88.6 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय तो रितिका ठाकुर ने 86.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन व स्कूल अध्यापक शीघ्र ही इन मेधावी छात्राओं को सम्मानित करेंगे। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा की इस छात्रा ने पाया छठां स्थान।

Related Posts