सर्पदंश प्रभावित परिवार को भटियात विधायक ने आर्थिक राहत दी
बनीखेत, 14 सितंबर (मुकेश कुमार गोल्डी): जिला चंबा में सर्पदंश की वजह से 1 व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार नेत्र सिंह (53) पुत्र माधवराम अपने खेतों की रखवाली के लिए खेतों में था तो अचानक उसे सर्पदंश का एहसास हुआ तो उसी समय नेत्र सिंह अपने घर आ गए और उन्होंने अपने साथ घटी इस घटना के बारे में परिवार के सदस्यों को बताया।
मामले की गंभीरता को भांपते हुए परिवार वालों ने नेत्र सिंह को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाने की व्यवस्था की। इससे पहले की नेत्र सिंह को अस्पताल पहुंचाया जाता सांप का जहर पूरे शरीर में फैलने की वजह से उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस बारे में जब पुलिस को सूचना दी गई तो उसने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी चुवाड़ी ने की है। उधर इस घटना के बारे में भटियात विधायक एवं मुख्य सचेतक विक्रम सिंह जरियाल को मिली तो वह तुरंत सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचें।
उन्होंने प्रभावित परिवार को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक राहत राशि प्रदान की तो साथ ही उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा कि प्रभावित परिवार को नियमों के तहत आर्थिक राहत राशि जारी की जाएगी।