×
10:52 am, Thursday, 3 April 2025

Shimla News : बनूटी में बड़ा हादसा, जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आई, दो की मौत

Shimla JCB accident : जिला शिमला में बनूटी में एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां पर कंस्ट्रक्शन(construction) काम के दौरान खुदाई कर रही जेसीबी मलबे में दब गई, जिससे इसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर(conductor) की मौके पर ही मौत हो गई।

शिमला,(ब्यूरो): जानकारी के अनुसार बनूटी में एक भवन के कंस्ट्रक्शन का काम चला हुआ है। एक जेसीबी मशीन(jcb machine) खुदाई का काम कर रही थी, अचानक ऊपर से एक साथ मलबा और पत्थर आने के चलते जेसीबी दब गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर ही मौत

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) चलाया। मलबे में दबे दोनों लोगों को निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान अनिल कुमार 23 और जीवन 22 साल निवासी नेपाल के रूप में हुई। अनिल कुमार बतौर जेसीबी चालक में काम करता था, जबकि जीवन कंडक्टर के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मृतकों के परिवारों को सूचित कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें : चुराह में कार नदी में गिरी, दो की मौत।

आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि अचेत अवस्था में जिन दो युवक को 108 एंबुलेंस लेकर आई थी,जांच करने पर वे मृत पाए गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें : चंबा में वन विभाग अपने ही कर्मचारी से लाखों वसूलेगा।

About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

Shimla News : बनूटी में बड़ा हादसा, जेसीबी मशीन मलबे की चपेट में आई, दो की मौत

Update Time : 12:43:37 am, Saturday, 16 March 2024

Shimla JCB accident : जिला शिमला में बनूटी में एक बड़ा हादसा सामने आया। यहां पर कंस्ट्रक्शन(construction) काम के दौरान खुदाई कर रही जेसीबी मलबे में दब गई, जिससे इसमें सवार ड्राइवर और कंडक्टर(conductor) की मौके पर ही मौत हो गई।

शिमला,(ब्यूरो): जानकारी के अनुसार बनूटी में एक भवन के कंस्ट्रक्शन का काम चला हुआ है। एक जेसीबी मशीन(jcb machine) खुदाई का काम कर रही थी, अचानक ऊपर से एक साथ मलबा और पत्थर आने के चलते जेसीबी दब गई। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर ही मौत

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) चलाया। मलबे में दबे दोनों लोगों को निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान अनिल कुमार 23 और जीवन 22 साल निवासी नेपाल के रूप में हुई। अनिल कुमार बतौर जेसीबी चालक में काम करता था, जबकि जीवन कंडक्टर के तौर पर काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मृतकों के परिवारों को सूचित कर लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें : चुराह में कार नदी में गिरी, दो की मौत।

आईजीएमसी में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि अचेत अवस्था में जिन दो युवक को 108 एंबुलेंस लेकर आई थी,जांच करने पर वे मृत पाए गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें : चंबा में वन विभाग अपने ही कर्मचारी से लाखों वसूलेगा।