अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

पुलिस शव की पहचान करवाने की प्रक्रिया को अंजाम देने में जुटी

बनीखेत, (ब्यूरो): जिला चंबा में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि एस.पी.चंबा अरुल कुमार ने की। पुलिस शव की पहचान करवाने की प्रक्रिया को अंजाम देने में जुट गई है। 
जानकारी के अनुसार बुधवार को तुन्नुहट्टी के पास पठानकोट-चंबा नेशनल हाईवे मार्ग के करीब एक नाले में यह अज्ञात शव मिला। इसके बारे में तब पता चला जब बुधवार को स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत कुछ बच्चे नाले से होकर अपने घर को लौट रहें थे तो उनकी नजर नाले के पास पड़े शव पर पड़ी।
स्कूली बच्चों ने नाले में शव पड़ा होने के बारे में तुन्नुहट्टी पुलिस चौकी में जाकर वहां तैनात पुलिस कर्मियों को बताया। स्कूली बच्चों के द्वारा दी गई इस जानकारी पर पुलिस कर्मचारी ने तुरंत डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा को इस मामले बारे जानकारी दी।

 

शव की पहचान करने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया गया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। शव मिलने की सूचना डीएसपी डल्हौजी को दी। उक्त पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तुन्नुहट्टी पंचायत प्रधान सुनीता देवी के साथ वह मौके पर पहुंचे।

 

डीएसपी डल्हौजी विशाल वर्मा की मौजूदगी में नाले में पड़े शव को स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर सड़क पर पहुंचाया गया। शव की पहचान एक युवा के रूप में हुई शरीर पर कैपरी के अलावा और कोई कपड़ा नहीं होने की वजह से शव की पहचान नहीं हो पाई।
कैपरी की जेब से भी पुलिस को ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो पाती। ऐसे में शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा ले जाया गया तो साथ ही जिला चंबा के सभी पुलिस थानों व चौकियों को इस बारे में इतलाह कर दी गई।

एसपी चंबा अरुल कुमार ने बताया कि शव को पहचान के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा के शव गृह में रखा जाएगा। अगले 72 घंटों के भीतर अगर शव की पहचान नहीं हो पाई तो उसे अज्ञात घोषित कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें………………..
. 24 घंटों के भीतर जिला चंबा में चार लोग चरस सहित पकड़े।
. 606 ग्राम चरस सहित एक धरा।