2 माह से खाली एसडीपीओ का पद भरा, किहार व तीसा पुलिस थाना का जिम्मा मिला

जम्मू-कश्मीर राज्य से सटा हिमाचल बॉर्डर एरिया सलूणी में एसडीपीओ तैनात होने से बीते 2 माह से खाली चल रहा यह पद भर गया है। सलूणी व चुराह की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले यह पुलिस अधिकारी पहले मंडी व ऊना में अपनी सेवाएं बतौर एसएचओ दे चुके हैं।

 

सलूणी,( दिनेश ): हिमाचल के बॉर्डर एरिया का जिम्मा रंजन शर्मा को बतौर एसडीपीओ साैंपा गया है। उनकी तैनाती जिला चंबा के सलूणी में बतौर एसडीपीओ की गई है। जिला चंबा के पुलिस थाना तीसा व पुलिस थाना किहार के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के साथ अपराध पर नकेल कसने का जिम्मा रंजन शर्मा पर रहेगा।

 

चंबा जिला में तैनाती से पूर्व वह हिमाचल के मंडी व ऊना जिला के अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एसडीपीओ के पद पर पदोन्नति होने पर उन्हें जिला चंबा में नियुक्त किया गया है। जिला चंबा का सलूणी व चुराह उपमंडल बेहद संवेदनशील माना जाता है।

 

ये भी पढ़ें: सूलणी के इन बच्चों के कार्यों को लोगों ने सराहा।

 

वर्ष 1998 में इन दाेनों उपमंडलों में पडोसी राज्य जे. एंड के. से आए आतंकवादियों ने अपने नापाक इरादों को अंजाम देकर हिमाचल के इस सीमावर्ती क्षेत्र का लहुलुहान किया था। ऐसे में सलूणी एसडीपीओ का पद बेहद जिम्मेवादाराना है। जहां तक अपराध की बात है तो कि जिला चंबा के चुराह व सलूणी क्षेत्र में ही सबसे अधिक एनडीपीएस, बलात्कार व हत्या के मामले दर्ज होते हैं।

 

ये भी पढ़ें: इस योजना के लिए इतने पात्रों को चयनित किया।

 

गौवंश की तस्करी से लेकर उनकी हत्या तक के मामले भी सलूणी व तीसा क्षेत्र में सामने आ चुके है। इन तमाम परिस्थितियों के बीच 2 माह से यह पद रिक्त चला हुआ था जिस अब सरकार ने रंजन शर्मा की बतौर एसडीपीओ सलूणी नियुक्ति कर भर दिया है।

 

ये भी पढ़ें: खड़ी कार में लगी आग, अफरा-तफरी मची।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *