सलूणी में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 57 स्कूलों के 671 बच्चे खेल के मैदान में दिखा रहें अपना दम

जिला चंबा के सलूणी में सलूणी में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता शुरू। चुराह जोन-2 के दायरे में आने वााले 57 स्कूलों के 671 बच्चे भाग ले रहे। दूसरे दिन कई खेलों के मैच खेले गए। समापन समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी बतौर मुख्यातिथि पधारेंगी।

सलूणी, ( दिनेश ): जिला चंबा के सलूणी में स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता अंडर-14 के तहत विभिन्न आयोजित खेल स्पर्धाओं में स्कूली बच्चें खेल मैदान में अपना दमखम दिखा रहें। तीन दिवसीय जोन स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को सलूणी उपमंडल मुख्यालय के शुभारंभ हुआ जिसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष धर्म सिंह पठानिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

 

राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलूणी के प्रधानाचार्य प्रवीण धीमान ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में चुराह जोन-2 के दायरे में आने वाले 57 स्कूलों के 671 बच्चे भाग ले रहे हैं। ये नन्हें खिलाड़ी कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, शतरंज व दौड़ प्रतियोगिताओं में अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।

 

प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर विजेता व उपविजेता स्कूलों को पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगी। समापन समारोह में सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों भी पेश की जाएंगी। खेलों को सही ढंग से अंजाम देने की सभी व्यवस्थाएं मौजूद है।

 

ये भी पढ़ें: अपना पुस्तकालय को लेकर डीसी ने बैठक कर आदेश दिए।

 

आज के विजेता स्कूल ये रहे

प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में किहार व संघणी, पज्जा व मलाल, मंजीर व मौड़ा तथा पैरामाउंट के बीच मैच हुआ जिसमें  संघणी, मलाल, मंजीर व पैरामाउंट ने मैच जीते।कबड्डी में डांड-भांदल, सिंगाधार-पैरामाउंट, धुट्टा-मंडाह व सलूणी-पुखरी के बीच मैच खेले गए जिसमें डांड, सिंगाधार, धुट्टा व पुखरी ने अपने मैच जीते। खो-खो के मुकाबले बंजवाड-अथेड़, मलाल-करवाल व सरार-टिकरू के बीच खेले गए जिसमें अथेड, करवाल व सरार विजेता बने। बैडमिंटन में भांदल ने चकौली, लडेर ने लोहाणी, जुरा ने लडेर, तेलका ने वंजबाड व भंडार ने सुंडला को हराया।

 

ये भी पढ़ें: जिला चंबा में नौकरियों की भरमार।