CHT retirement: केंद्रीय मुख्य अध्यापक समलेऊ की रिटायरमेंट पर विदाई समारोह में सम्मान किया गया। साबर सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे है। प्राथमिक शिक्षक संघ बनीखेत ने विदाई समारोह का आयोजन किया।
बनीखेत, (रणजीत): जिला महासचिव देव राज ठाकुर द्वारा साबर सिंह को हिमाचल कैप पहना कर तो उनकी धर्मपत्नी रेखा को संघ कोषाध्यक्ष दिलमाया ने शॉल भेंट कर सम्मानित किया। संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है कि 38 वर्षों तक अपने सेवाकाल को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद साबर सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने जा रहा है।
उन्होंने जिस तरह से अपने कार्य को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अंजाम दिया वह सराहनीय है। मंच का संचालन संघ के खंड महासचिव विनय जसवाल ने करते हुए कहा कि अध्यापक के तौर पर साबर सिंह का कार्यकाल हमेशा याद रखा जाएगा।
अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनने का रहा प्रयास
इस मौके पर केंद्रीय मुख्य अध्यापक साबर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने अध्यापक काल के दौरान हमेशा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनने की शिक्षा बच्चों को देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर फर्क है कि इतने वर्षों तक उन्होंने बतौर शिक्षक अपने कार्य को पूरी निष्ठा पूर्वक अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: पारंपरिक व्यंजनों ने लोगों का मन जीता।
बेटा व बहू भी सम्मानित हुए
इस मौके पर साबर सिंह का बेटा भूपेंद्र व बहू वंदना को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जसजीत कौर संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे। साबर सिंह को संघ ने स्मृति चिंह भेंट किया और उनके अनुभवों से सीख लेने की बात कही।