केंद्रीय मुख्य अध्यापक समलेऊ के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ

CHT retirement

CHT retirement: केंद्रीय मुख्य अध्यापक समलेऊ की रिटायरमेंट पर विदाई समारोह में सम्मान किया गया। साबर सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत हो रहे है। प्राथमिक शिक्षक संघ बनीखेत ने विदाई समारोह का आयोजन किया।

अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनने का रहा प्रयास

इस मौके पर केंद्रीय मुख्य अध्यापक साबर सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने अध्यापक काल के दौरान हमेशा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर नागरिक बनने की शिक्षा बच्चों को देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर फर्क है कि इतने वर्षों तक उन्होंने बतौर शिक्षक अपने कार्य को पूरी निष्ठा पूर्वक अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें:  पारंपरिक व्यंजनों ने लोगों का मन जीता।

CHT retirement

साबर सिंह को विदाई के दौरान तोहफा देते हुए।

 बेटा व बहू भी सम्मानित हुए

इस मौके पर साबर सिंह का बेटा भूपेंद्र व बहू वंदना को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जसजीत कौर संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे। साबर सिंह को संघ ने स्मृति चिंह भेंट किया और उनके अनुभवों से सीख लेने की बात कही।

ये भी पढ़ें: चंबा निवासी से चरस की बड़ी खेप बरामद।