Salooni Car Accident News : जिला चंबा के सलूणी-लंगेरा रोड़ पर एक आल्टो कार दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। यह कार हादसा चकोली के पास हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
सलूणी, ( दिनेश ): हिमाचल के जिला चंबा में वीरवार रात को एक कार हादसा उस वक्त दर्ज हुआ जब सलूणी उपमंडल में रात के समय सलूणी-लंगेरा सड़क पर आल्टो कार(alto car) नंबर एचपी 81-1819 में 3 लोग सवार होकर सलूणी(salooni) से किहार की तरफ जा रहे थे। कार चकोली के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नाले में जा गिरी।
गाड़ी नाले में गिरने की सूचना मिलने ही आसपास के गांववासी तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए लोगों को सड़क पर पहुंचकर अस्पताल(hospital) ले जाने की व्यवस्था की तो साथ ही पुलिस थाना(police station) किहार को सूचित किया।
ये भी पढ़ें : चंबा-भरमौर मार्ग पर ट्रक गिरा, चालक लापता।
दुर्घटना(Accident) की सूचना मिलते पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा लोगों की मदद से तीनों घायलों को नागरिक अस्पताल किहार पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया।
ये भी पढ़ें : खाई में गिरने से दो भाईयों की मौत हुई।
कार एक्सीडेंट में घायल(Injured) हुए लोगों की पहचान कार चालक ताहिर पुत्र मुहम्मद याकूब निवासी गांव अकुंजा, जुबेर अली खान पुत्र मौसमद्दीन निवासी गांव त्रिभोल तहसील सलूणी और मुस्ताक पुत्र मंजूर निवासी गांव त्रिभोल तहसील सलूणी जिला चम्बा(chamba) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें : सलूणी में कार दुर्घटना, ग्राम पंचायत उप प्रधान सहित डिपो होल्डर की मौत।
पुलिस थाना किहार में कार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार(speed) व लापरवाही के साथ वाहन चलाने का मामला(Case) दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस कार दुर्घटना के कारणों की जांच करने में जुट गई है। उधर एसडीएम सलूणी(sdm salooni) नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी को मौके का जायजा लेकर रिपोर्ट(Report) भेजने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर घायलों को आर्थिक राहत जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें : किराना दुकान से भारी मात्रा में शराब बरामद।