एडीसी भरमौर नवीन तंवर बोले, मणिमहेश यात्रा में यह हरगिज बर्दास्त नहीं होगा

चंबा, ( विनोद ): भरमौर प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा की समीक्षा बैठक में कहा कि वह इस बात को हरगिज बर्दास्त नहीं करेगा। इस बात का आभास एडीसी भरमौर ने उपमंडल मुख्यालय भरमौर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश जारी करने के रूप में करवा दिया।

 

अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने श्री मणिमहेश यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं जुटाने के लिए मणिमहेश यात्रा के दौरान दुकानों द्वारा प्रदान की जाने वाली खाद्य वस्तुओं, कुली, घोड़े व खच्चरों और टैक्सी किराए के मूल्य की सूची पर समीक्षा करने के बाद संबंधित हितधारकों से फीडबैक लेकर मूल्य निर्धारण करने के आवश्यक निर्देश दिए गए।

 

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की टैक्सी चालकों द्वारा ओवरलोडिंग न की जाए और गाड़ियों पर टैक्सी यूनियन के स्टीकर होने चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गाड़ियां निर्धारित किए गए स्थानों पर ही पार्क की जाएगी और ट्रैफिक व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए क्षमता के हिसाब से गाड़ी खड़ी करने के लिए स्थान चिन्हित किए जाएं।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में यहां खेला गया भ्रष्टाचार का बड़ा खेल।

 

अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में दुकानों के लिए खाने के रेट निर्धारित कर दिए गए हैं। खाद्य सामग्री के मूल्य की समीक्षा करके उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को खाने की वस्तुओं की जांच करने के भी निर्देश दिए। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों को रखने और बेचने पर पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

 

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी का सरगना पकड़ा गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *