Red Cross Society Hamirpur : रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर के दिन बहुरने वाले है। डीसी हमीरपुर अमरजीत ने जो मिसाल पेश की है वह रेडक्रास सोसायटी को आर्थिक मजबूती प्रदान में अहम भूमिका निभाएगी। डीसी.हमीरपुर के इस कार्य की खूब सराहना हो रही।
हमीरपुर,(ब्यूरो) : हमीरपुर रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यों को नई गति प्रदान करने और आर्थिक दृष्टि से मजबूती प्रदान करने को उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह ने मिसाल पेश करते हुए 25 हजार रुपए का अंशदान किया। वह रेडक्रॉस सोसायटी(red cross society) हमीरपुर का पैटर्न बने। इसके साथ ही हमीरपुर रेडक्रॉस सोसायटी को अपना पहला संरक्षक मिल गया है।
यूं तो इस सोसायटी की कई सदस्यों ने सदस्यता ली हुई है लेकिन आज तक कोई भी इसका पैटर्न यानी संरक्षक नहीं बना था। उपायुक्त ने बिझड़ी-दियोटसिद्ध क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिला रेडक्रॉस सोसायटी की और से एक एंबुलेंस गाड़ी भी उपलब्ध करवाई है।
शुक्रवार को ही यह एंबुलेंस गाड़ी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर.के. अग्निहोत्री को सौंपी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले की तैयारियों के दौरान एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठा था। इसके माध्यम से हर दिन बाबा बालक नाथ मंदिर में हर दिन आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य उपचार मुहैया करवाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि सोसायटी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। डीसी हमीरपुर ने कहा कि गरीब व जरुरत मंदों की रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर अधिक से अधिक मदद कर सके इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि उनकी माता ने उन्हें अपनी बचत धनराशि सौंपते हुए इस पैसे को किसी पुनीत कार्य में लगाने को कहा था।
मां की इसी बात को मद्देनजर रखते हुए वह सोसायटी के संरक्षक बने है।इस अधिकारी का यह कदम दूसरे के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनने जा रहा है जिसका प्रमाण उस वक्त देखने को मिला जब एसपी हमीरपुर पदम चंद और सी.एम.ओ. आर.के. महाजन ने भी सोसायटी का संरक्षक बनने का निर्णय लिया है।