20 किलोमीटर में 5 किलोमीटर भाग को पक्का करने का काम पूरा
चंबा, ( विनोद ): पांगी घाटी के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मुहैया करवाने की दिशा में लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी कई प्रभावी कदम उठा रहा है। इसी के चलते सेचू वैली को पांगी घाटी मुख्यालय के साथ जोड़ने वाली 20 किलोमीटर लंबी सेची वैली सड़क को 14 करोड़ रुपए की लागत से पक्का किया जा रहा है।
इस कार्य के तहत सड़क के 5 किलोमीटर भाग को पक्का किया जा चुका है तो शेष 15 किलोमीटर भाग को अगले वर्ष वर्क सीजन में पक्का किया जाएगा। इस कार्य की एक ओर विशेषता यह है कि इस सड़क को पक्का करने वाले ठेकेदार अथवा कंपनी ही अगले पांच वर्षों के लिए सड़क की देखभाल करेगी।
ये भी पढ़ें: जिला चंबा में इस दिन दिव्यांग खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम।
इस समय अवधि में अगर सड़क पर से तारकोल उखड़ती है तो उसकी मुरम्मत उक्त ठेकेदार के द्वारा ही की जाएगी और इसके बदले में लोक निर्माण विभाग एक भी पैसे को भुगतान नहीं करेगा। गौरतलब है कि पांगी घाटी हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जनजातीय क्षेत्रों की सूची में शामिल है जहां पूरे वर्ष में महज 6 से 7 माह का ही वर्किंग सीजन होता है।
ऐसे में लोक निर्माण विभाग को निर्धारित कार्य को पूरा करवाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ती है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि पांगी घाटी में पर्यटन व फल तथा सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में आगे बढ़ने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं लेकिन बेहतर सड़क सुविधा न होने की वजह से यह घाटी अभी तक इन क्षेत्रों में उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ी है।
इसमें कहीं न कहीं बेहतर सड़क सुविधा की कमी अक्सर आड़े आती है। ऐसे में लोक निर्माण मंडल किलाड़ (पांगी) द्वारा सड़कों पर तारकोल बिछाकर उन्हें पक्का करने का कार्य बेहद सराहनीय है।
ये भी पढ़ें: चंबा में एक महिला की इस कारण हुई मौत।