चंबा के एक परिवार के लिए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पूरी तरह से सार्थक नजर आई। पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी व परिवार के लिए सराहा बनी।हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक चंबा ने 2 लाख रुपए की राशि जारी की।
चंबा, ( रेखा शर्मा ): प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना चंबा के एक परिवार के लिए सही मायने में सार्थक बनी। पति की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को 2 लाख रुपए की राशि मिली जिसके दम से प्रभावित परिवार अपने सामने पैदा हुए आर्थिक संकट काफी हद तक पार पाने में सफल हो सकती है।
जानकारी के अनुसार कमल किशोर कुकरेजा ने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाया था और उसने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को भी अपनाया। दुर्भाग्य से कुछ समय बाद कमल किशोर कुकरेजा का बीमारी की वजह से स्वर्गवास हो गया। नयन कुकरेजा पत्नी कमलकिशोर कुकरेजा को जब उसके पति द्वारा ली गई इस बीमा योजना बारे पता चला तो उसने हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक जाकर इस योजना का लाभ लेने के लिए संपर्क किया।
बैंक की चंबा शाखा के मुख्य प्रबंधक भावेश ठाकुर और उसकी खासा के कर्मचारियों ने नयन कुकरेजा का सही मार्ग दर्शन करते हुए उसके दावे पर कार्रवाई करते हुए चंद ही दिनों बाद उसे इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि मुहैया करवा दी। परिणामस्वरूप स्वर्गीय कमलकिशोर कुकरेजा की पत्नी नयन कुकरेजा को बैंक ने आवेदन करने के महज चंद दिनों के बाद ही योजना की धनराशि 2 लाख रुपए का चेक वितरित किया।
ये भी पढ़ें: आईएएस इलैवन ने आईपीएस इलैवन को पीटा।
इस बारे जानकारी देते हुए भावेश ठाकुर ने बताया कि नयन कुकरेजा के लिए यह योजना सहारा बनी है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यानी पीएमजेजेबीवाई को वर्ष 2015-16 में लागू किया गया था। महज 436 रुपए प्रीमियम का बीमा देकर इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 18 से 50 वर्ष तक की आयु वाला इस योजना का पात्र है।