जिला चंबा में प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट खंड स्तर पर स्थापित होंगे-उपायुक्त चंबा बोले

चंबा, ( विनोद ): जिला चंबा में प्लास्टिक कचरा को वैज्ञानिक ढंग से ठिकाने लगाने के लिए प्रशासन कई कदम उठाने जा रहा है। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने बताया कि इसके लिए जिला चंबा में खंड स्तर पर प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट स्थापित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से चंबा जिला में हब एंड स्पोक मॉडल पर आधारित कचरा निष्पादन व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी। 

 

उपायुक्त चंबा ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तत्वावधान में अपशिष्ठ प्रबंधन और स्वच्छता को लेकर आयोजित 2 दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में कचरा निष्पादन व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाए। 

 

देवगन ने कहा कि ऐसे में विशेषकर युवा वर्ग का यह दायित्व बनता है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें। कार्यशाला में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवकों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में ग्रे वॉटर मैनेजमेंट, फीकल मैनेजमेंट व ठोस कचरा प्रबंधन के लिए तैयार की गई कार्य योजना इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 
commendable चंबा में प्लास्टिक कचरा से निपटने की तैयारी

चंबा में प्लास्टिक कचरा से निपटने की तैयारियों को लेकर उपायुक्त बैठक में चर्चा करते हुए।

उपायुक्त ने ठोस कचरा प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर देते हुए खंड स्तर पर प्लास्टिक प्रबंधन यूनिट स्थापित करने के निर्देश देते हुए ग्राम पंचायत स्तर पर क्लस्टर आधारित गतिविधियां शुरू करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शुरुआती तौर पर प्रत्येक उपमंडल की दो पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कचरा निष्पादन व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के लिए जन सहभागिता बेहद जरूरी है।

 

उन्होंने कचरे के उचित प्रबंधन के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों , महिला मंडलों, युवक मंडलों, व्यापार मंडलों, विभिन्न संगठनों, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी वर्ग से आह्वान करते हुए सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस मुहिम को सफल बनाया जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें: 8वीं पास के लिए नौकरी यहां मिलेगी।

 

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने कचरा प्रबंधन को लेकर जनसाधारण में जानकारी और जागरूकता से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं के प्रति प्रचार प्रसार से संबंधित बहुमूल्य जानकारियां साझा की। कार्यशाला में उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी विनोद कुमार ने कार्यवाही का संचालन किया। 

 

ये भी पढ़ें: सुक्खू सरकार में नौकरियों की भरमार।

 

उन्होंने ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के सौजन्य से कार्यान्वित की जा रही महत्वपूर्ण गतिविधियों का का ब्यौरा रखा। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से हब एंड स्पोक मॉडल पर आधारित कचरा निष्पादन व्यवस्था को सफल बनाने का आश्वासन दिया। कार्यशाला में जिला के 6 विकास खंडों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें: bjp बोली मंत्री करे ये काम, वरना भुगते अंजाम।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *