Medical Facility Chamba : मेडिकल कॉलेज चंबा की समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। इस वजह से यहां उपचार करवाने के लिए आने वाले रागियों व उनके तामिरदारों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा।
चंबा, ( विनोद): पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में लिफ्ट खराब होने से मरीजों को रैंप के रास्ते व्हील चेयर और स्ट्रेचर से वार्ड तक पहुंचाना पड़ रहा है। चंबा अस्पताल की लिफ्ट बीते शनिवार से खराब है। ऐसे में तीमारदारों को मरीजों को मेडिकल कॉले(Medical college) की चौथी मंजिल पर स्थित वार्ड तक मरीजों को पहुंचना मुश्किल हो रहा है।
लिफ्ट के माध्यम से रोगी को दूसरी, तीसरा या फिर चौथी मंजिल तक ले जाने के लिए लोग लिफ्ट के बटन दबाते हैं तो कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है। काफी देर के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं होने पर लोगों को सीढ़ियों या फिर रैंप(ramp) का इस्तेमाल करने को मजबूर है।
यहां यह बताना बेहद जरुरी है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में हृदय रोग व अन्य ऐसे रोगों के उपचार की सुविधा अस्पताल की चौथी मंजिल के वार्ड में उपलब्ध है। ऐसे में इस लिफ्ट के महत्व का बखूबी समझा जा सकता है लेकिन लिफ्ट खराब होने के चलते हृदय रोगी को भी रैंप या फिर सीढ़ियों के माध्यम से ले जाने को तामीरदारी मजबूर होते हैं।
ये भी पढ़ें : चंबा के सेवानिवृत पुलिस कर्मी इस बात से परेशान।
लोगों का कहना है कि जिला चंबा के लिए यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल एक अनार सौ बीमार बना हुआ है। ऐसे में इस मेडिकल कॉलेज में कभी टेस्ट सुविधा(test facility), कभी दवाइयों की कमी तो कभी हेल्थ कार्ड(health card) की सुविधा नहीं मिलती है। इन तमाम परिस्थितियों की वजह से यहां उपचार करवाने के लिए आने वाले रोगियों के साथ उनके तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें : जिला चंबा में वन कर्मी की भूमिका संदेह में घिरी।
आपातकाल(emergency) एमरजैंसी में जब किसी गंभीर मरीज को लाया जाता है तो उसे प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती किया जाता है। ऐसे में तीमारदार मरीज(Patient) को लिफ्ट के जरिए वार्ड तक लेकर जाते हैं। उन्होंने लिफ्ट को शीघ्र ठीक करने की अपील की है। उधर, मेडिकल कॉलेज चिकित्सा चंबा अधीक्षक डॉक्टर विपिन ठाकुर ने बताया कि लिफ्ट को शीघ्र मरीजों की सुविधा के लिए जल्द ठीक करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : चंबा के जलस्त्रोतों की इसलिए होगी जांच।