चंबा, ( विनोद ): हिमाचल में भूकंप झटके लगने से लोगों में भय की स्थिति पैदा हुई। समूचे हिमाचल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। लगातार भूकंप रहने की वजह से अपने घरों में परिवार के साथ आराम कर रहें लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह है कि हिमाचल के किसी भी जिला से भूकंप के कारण किसी प्रकार का नुक्सान न होने की सूचना है।
प्राथमिक सूचना के अनुसार इस भूकंप का केंद्र पडोसी देश पाकिस्तान रहा और इस भूकंप की रेक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है। यह भूकंप भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान व चीन में भी महसूस हुआ है। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान रहा और वहां इसके रेक्टर स्केल पर साढ़े पांच होने के साथ इसका दायरा 8 किलोमीटर रहा।
ये भी पढ़ें: अमित भरमौरी का mla पर जोरदार हमला।
जिला चंबा की बात करे तो यहां भूकंप का पहला झटका 10 बजकर 18 मिनट रहा। कुछ सैकेंड तक इसकी तीव्रता 3 के बीच रही लेकिन तीसरा झटका इतना जोरदार था कि खुद को खतरे में पाता महसूस कर लोग अपने घरों से बाहर निकले और खुले स्थानों की तरफ रुख करने में ही बेहतरी समझी।