pangi republic day : हिमाचल की जनजातीय पांगी घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह बैठक आयोजित हुई। समारोह धूमधाम से मनाया जाए इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए पांगी प्रशासन ने तैयारियाें को लेकर चर्चा की।
चंबा, ( रेखा शर्मा ): कड़ाके की ठंड के बीच पांगी घाटी में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम पांगी रमन घरसंगी की अध्यक्षता में घाटी मुख्यालय किलाड़ में बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई।
एसडीएम पांगी ने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस के आयोजन से संबंधित तैयारियों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो पांगी घाटी मुख्यालय किलाड़ के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ के परिसर में मौजूद खेल मैदान में इस उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 9 पंचायतों के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई।
उन्होंने कहा कि अगर मौसम की स्थिति विपरीत रही तो आवासीय आयुक्त कार्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस दौरान परेड के बाद सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा तैयार, यहां हुई बैठक।
गौरतलब है कि पांगी घाटी में गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों के बेहद उत्साह रहता है क्योंकि कड़ाके की ठंड के बीच पांगी घाटी में कार्यक्रमों पर विराम सा लगा रहता है। जिस वजह से गणतंत्र दिवस समारोह का लोगों को बेसब्री के साथ इंतजार रहता है।
ये भी पढ़ें: डल्हौजी विधायक ने आग प्रभावितों को आर्थिक सहायता राशि दी।