चंबा, ( विनोद ): पांगी में ब्लैक आऊट की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि यहां के 5 गांव बीते 3 दिनों से अंधेरे में डूबे पड़े हैं लेकिन हिमाचल बिजली बोर्ड सुध नहीं ले रहा। यही वजह है कि प्रभावित ग्रामीण बिजली बोर्ड से खफा है। हैरान की बात है कि इस समस्या से निजात पाने के लिए लोगों ने बिजली बोर्ड से गुहार लगाई लेकिन बोर्ड ने खुद को महज आश्वासन तक ही सीमित रखा हुआ है।
बोर्ड की इस कार्यशाली को लेकर लोगों में रोष पैदा होने लगा है। पांगी घाटी की सुराल पंचायत के पूर्व प्रधान कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि सर्दियों के दिनों में पांगी में भारी हिमपात की वजह से बिजली की समस्या से पांगी वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: चंबा के युवाओं ने सफलता के झंडे़ गाढ़े।
ठाकुर का कहना है कि उस दौरान प्रकृति के कड़े रुख को समझते हुए पांगी के लोग बोर्ड का सहयोग करते हैं लेकिन अफसोस की बात है कि अब तो सर्दियों भी समाप्त हो चुकी है। बावजूद पांगी घाटी के लोगों को इतने दिनों तक बिजली की चरमराई व्यवस्था का सामना करना पड़ रहा।
ये भी पढ़ें: रावी में डूबा, घरवालों को बुरा हाल।
कल्याण ठाकुर ने बताया कि पांगी की ग्राम पंचायत सुराल, धरवास व लुट के दायरे में आने वाले गांव सुराल, धरवास, चलोली, लुज व कुठाह की 3 दिनों से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। पांगी में तैनात बोर्ड के अधिशासी अभियंता को इस बारे संपर्क करके जानकारी दी गई। उक्त अधिकारी ने इस दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की बात कही।
ये भी पढ़ें: चरस के साथ चंबा का युवक गिरफ्तार।
कल्याण ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि अधिकारी के आश्वासन के बाद भी अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार व्यवस्था परिवर्तन की बात तो करती है लेकिन पांगी घाटी के लोगों को अभी भी जन समस्या का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पांगी में सुक्खू सरकार के दावें खोखले नजर आ रहें हैं।