×
1:26 am, Monday, 10 February 2025

weight lifting: मिस्टर ट्राईसिटी में चंबा के ये 2 युवा छाए,चंडीगढ़ में कमाल कर दिखाया

चंबा, ( विनोद ): चडीगढ़ में आयोजित मिस्टर ट्राईसिटी weight lifting इवेंट में पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा के वेट लिफ्टरों को पछाड़ कर चंबा के युवाओं ने हिमाचल को गौरवांवित किया। एक बार फिर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी सफलता का परचम फहराया। जिला चंबा के रविकांत भारद्वाज व हितेष खन्ना ने यह कर दिखाया है।

 

 

रविकांत भारद्वाज ने वल्ड फिटनैस फेडरेशन प्रतियोगिता में 3rd रैंक हासिल किया तो वहीं हितेष खन्ना ने gold medal हासिल किया। चंडीगड़ में वर्ल्ड फिटनैस फेडरेशन द्वारा आयोजित मिस्टर ट्राईसिटी वोडिविल्डिंग इवैंट में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा के वेट लिफ्टर शामिल रहे। जिला चंबा के दो युवाओं रविकांत भारद्वाज व हितेष खन्ना ने भाग लिया।

 

ये भी पढ़ें: नदी में डूबा युवक।

 

गौरतलब है कि शिमला में आयोजित हुई एनपीसी के इवैंट को हितेष खन्ना ने अपने नाम किया था तो वहीं चंडीगढ़ में आयोजित आयोजित इस प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाया है। हितेष खन्ना ने इस प्रतियोगिता के मैन फिजिक में सिल्वर मैडल अपने नाम किया तो वहीं बॉडी विल्डिंग प्रतियोगिता में 70 से 75 किलोग्राम के वर्ग में gold medal अपने नाम किया। क्लासिक फिजिक में हितेष खन्ना चौथे स्थान पर रहे।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा युवक चिट्टा संग गिरफ्तार। 

 

रवि भारद्वाज की बात करे तो उसने 60 से 65 किलो ग्राम के भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। रवि भारद्वाज मुगला के रहने वाले है तो वहीं हितेष खन्ना भी चंबा के रहने वाले है। दोनों की विशेषता यह है कि यह दोनों अपने-अपने जीम चलाते हैं और युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से जिला चंबा के यह युवा अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जिला चंबा का नाम विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर रोशन कर चुके हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: सदर विधायक ने cm का आभार जताया।

 

जिला चंबा के इन युवाओं की इस सफलता से समूचा जिला खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि ये दोनों युवा जिस तरह से हर घंटे जिम में अपना पसीना बहा रहें हैं और नई सफलताओं को अपने नाम कर रहें हैं उसे देखकर जिला चंबा में अन्य युवा भी इस तरफ की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खुद कौ शारीरिक रूप से तैयार करने की प्ररेणा ले रहें हैं। आज के दौर में जहां युवा वर्ग नशे की तरफ आकर्षित हो रहा है। ऐसे में जिला चंबा में ये दोनों युवा यहां के युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संदेश देते प्रतीत होते है।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने भाजपा को तलाड़ा। 
About Author Information

VINOD KUMAR

weight lifting: मिस्टर ट्राईसिटी में चंबा के ये 2 युवा छाए,चंडीगढ़ में कमाल कर दिखाया

Update Time : 11:27:58 am, Sunday, 2 April 2023
चंबा, ( विनोद ): चडीगढ़ में आयोजित मिस्टर ट्राईसिटी weight lifting इवेंट में पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा के वेट लिफ्टरों को पछाड़ कर चंबा के युवाओं ने हिमाचल को गौरवांवित किया। एक बार फिर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी सफलता का परचम फहराया। जिला चंबा के रविकांत भारद्वाज व हितेष खन्ना ने यह कर दिखाया है।

 

 

रविकांत भारद्वाज ने वल्ड फिटनैस फेडरेशन प्रतियोगिता में 3rd रैंक हासिल किया तो वहीं हितेष खन्ना ने gold medal हासिल किया। चंडीगड़ में वर्ल्ड फिटनैस फेडरेशन द्वारा आयोजित मिस्टर ट्राईसिटी वोडिविल्डिंग इवैंट में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा के वेट लिफ्टर शामिल रहे। जिला चंबा के दो युवाओं रविकांत भारद्वाज व हितेष खन्ना ने भाग लिया।

 

ये भी पढ़ें: नदी में डूबा युवक।

 

गौरतलब है कि शिमला में आयोजित हुई एनपीसी के इवैंट को हितेष खन्ना ने अपने नाम किया था तो वहीं चंडीगढ़ में आयोजित आयोजित इस प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनावाया है। हितेष खन्ना ने इस प्रतियोगिता के मैन फिजिक में सिल्वर मैडल अपने नाम किया तो वहीं बॉडी विल्डिंग प्रतियोगिता में 70 से 75 किलोग्राम के वर्ग में gold medal अपने नाम किया। क्लासिक फिजिक में हितेष खन्ना चौथे स्थान पर रहे।

 

 

ये भी पढ़ें: चंबा युवक चिट्टा संग गिरफ्तार। 

 

रवि भारद्वाज की बात करे तो उसने 60 से 65 किलो ग्राम के भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। रवि भारद्वाज मुगला के रहने वाले है तो वहीं हितेष खन्ना भी चंबा के रहने वाले है। दोनों की विशेषता यह है कि यह दोनों अपने-अपने जीम चलाते हैं और युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से जिला चंबा के यह युवा अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जिला चंबा का नाम विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर रोशन कर चुके हैं।

 

 

ये भी पढ़ें: सदर विधायक ने cm का आभार जताया।

 

जिला चंबा के इन युवाओं की इस सफलता से समूचा जिला खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि ये दोनों युवा जिस तरह से हर घंटे जिम में अपना पसीना बहा रहें हैं और नई सफलताओं को अपने नाम कर रहें हैं उसे देखकर जिला चंबा में अन्य युवा भी इस तरफ की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खुद कौ शारीरिक रूप से तैयार करने की प्ररेणा ले रहें हैं। आज के दौर में जहां युवा वर्ग नशे की तरफ आकर्षित हो रहा है। ऐसे में जिला चंबा में ये दोनों युवा यहां के युवाओं को नशे से दूर रहने का भी संदेश देते प्रतीत होते है।

 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने भाजपा को तलाड़ा।