×
2:21 pm, Thursday, 10 April 2025

पांगी की 10 पंचायतों में 82.64 प्रतिशत मतदान दर्ज

पांगी में प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक आयोजित हुई

पांगी, 29 सितंबर (किशन चंद राणा):  पांगी PANGI की 10 पंचायतों में शान्तिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदान के नतीजेदेर शाम तक सामने आएंगे। घाटी में पंचायत निकायों के प्रधान, उपप्रधान और वार्ड पंचों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इस मतदान प्रक्रिया के प्रति लोगाें में काफी उत्साह देखने को मिला। मौसम ने भी लोगों को खूब साथ दिया। यही वजह रही कि घाटी में मतदान प्रतिशत इतना अधिक रहा है।
बुधवार को घाटी की 10 पंचायतों के 52 मतदान केंद्रों के माध्यम से 8144 मतदातओं के मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें महिला 3978 मतदाता,4166 पुरुष मतदाता हैं। पांगी के 24 मतदान केंद्रों के 52 पॉलिंग बूथों में  82.64 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
बुधवार को पांगी घाटी में पंचायत निकायों के विभिन्न पदों के लिए आयोजित मतदान प्रक्रिया में भाग लेते लोग।
पांगी घाटी में 10 पंचायतों के लिए आयोजित मतदान प्रक्रिया में भाग लेते लोग।
इन 10 पंचायतों 3426 पुरूष 3305 महिला मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिस वजह से कुल 6731 मतदाताओं ने इस पंचायत निकायों के चुनावों में अपनी सहभागिता बतौर मतदाता दर्ज करवाई। प्रथम चरण में पांगी में सबसे ज्यादा मतदान 89.08 प्रतिशत लुज पंचायत में दर्ज हुआ।
पंचायत समिति के 9 वार्डों के 35 पंचायत समिति मेम्बरों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। जबकि पंचायत समिति पुरथी के शौर पंचायत में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार को हो गया जबकि ग्राम पंचायत पुरथी में 1 पहली अक्तूबर को होना है।
मतदान करने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ अपनी बारी आने का इंतजार करती हुई।
मतदान करने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ अपनी बारी आने का इंतजार करती हुई।
शौर-पुरथी पंचायतों से वार्ड 14 से 5 उमीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक 10 पंचायत प्रधानों, उपप्रधानो और वार्ड मेम्बरों के लिये भी मतदान होने के पश्चात मतगणना भी सम्बंधित पंचायतों में शुरू हो चुकी है। पंचायत समिति की मतपेटियों को देर शाम तक पांगी मुख्यालय किलाड़ के कालेज में बनाये गये स्ट्रॉन्ग रूम में पहचाने के लिए सेक्टर ऑफिसर सक्रिय हैं।
स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बलवान चन्द जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी एवं आवासीय आयुक्त पांगी ने बताया प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया के माध्यम से घाटी के 24 मतदान केंद्रों 52 पॉलिन बूथों में शांति पूर्वक मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है कि लोगों ने इस चुनावी प्रक्रिया के प्रति अपना रूझान दिखाया जिसके चलते कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। 
ये भी पढ़ें- भरमौर-पांगी विधायक ने सरकार से पूछा यह सवाल। 
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

पांगी की 10 पंचायतों में 82.64 प्रतिशत मतदान दर्ज

Update Time : 07:51:50 pm, Wednesday, 29 September 2021

पांगी में प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक आयोजित हुई

पांगी, 29 सितंबर (किशन चंद राणा):  पांगी PANGI की 10 पंचायतों में शान्तिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ। मतदान के नतीजेदेर शाम तक सामने आएंगे। घाटी में पंचायत निकायों के प्रधान, उपप्रधान और वार्ड पंचों के लिए बुधवार को मतदान हुआ। इस मतदान प्रक्रिया के प्रति लोगाें में काफी उत्साह देखने को मिला। मौसम ने भी लोगों को खूब साथ दिया। यही वजह रही कि घाटी में मतदान प्रतिशत इतना अधिक रहा है।
बुधवार को घाटी की 10 पंचायतों के 52 मतदान केंद्रों के माध्यम से 8144 मतदातओं के मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें महिला 3978 मतदाता,4166 पुरुष मतदाता हैं। पांगी के 24 मतदान केंद्रों के 52 पॉलिंग बूथों में  82.64 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
बुधवार को पांगी घाटी में पंचायत निकायों के विभिन्न पदों के लिए आयोजित मतदान प्रक्रिया में भाग लेते लोग।
पांगी घाटी में 10 पंचायतों के लिए आयोजित मतदान प्रक्रिया में भाग लेते लोग।
इन 10 पंचायतों 3426 पुरूष 3305 महिला मतदाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिस वजह से कुल 6731 मतदाताओं ने इस पंचायत निकायों के चुनावों में अपनी सहभागिता बतौर मतदाता दर्ज करवाई। प्रथम चरण में पांगी में सबसे ज्यादा मतदान 89.08 प्रतिशत लुज पंचायत में दर्ज हुआ।
पंचायत समिति के 9 वार्डों के 35 पंचायत समिति मेम्बरों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। जबकि पंचायत समिति पुरथी के शौर पंचायत में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों के लिए प्रथम चरण का मतदान बुधवार को हो गया जबकि ग्राम पंचायत पुरथी में 1 पहली अक्तूबर को होना है।
मतदान करने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ अपनी बारी आने का इंतजार करती हुई।
मतदान करने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ अपनी बारी आने का इंतजार करती हुई।
शौर-पुरथी पंचायतों से वार्ड 14 से 5 उमीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक 10 पंचायत प्रधानों, उपप्रधानो और वार्ड मेम्बरों के लिये भी मतदान होने के पश्चात मतगणना भी सम्बंधित पंचायतों में शुरू हो चुकी है। पंचायत समिति की मतपेटियों को देर शाम तक पांगी मुख्यालय किलाड़ के कालेज में बनाये गये स्ट्रॉन्ग रूम में पहचाने के लिए सेक्टर ऑफिसर सक्रिय हैं।
स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बलवान चन्द जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी एवं आवासीय आयुक्त पांगी ने बताया प्रथम चरण की मतदान प्रक्रिया के माध्यम से घाटी के 24 मतदान केंद्रों 52 पॉलिन बूथों में शांति पूर्वक मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि यह बेहद हर्ष की बात है कि लोगों ने इस चुनावी प्रक्रिया के प्रति अपना रूझान दिखाया जिसके चलते कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। 
ये भी पढ़ें- भरमौर-पांगी विधायक ने सरकार से पूछा यह सवाल। 
Notifications Powered By Aplu