सलूणी के लाहरा स्कूल के बच्चों ने इस काम को दिया अंजाम,लोग हुए हैरान

सलूणी के लाहरा स्कूल में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न हो गया। इसके माध्यम से स्कूल के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया साथ ही जागरूकता का अलख जगाया।

 

सलूणी, ( दिनेश ): सोमवार को सलूणी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाहरा में आयोजित यह शिविर विधिवत रूप से संपन्न हो गया। इस मौके पर पंचायत के पूर्व उपप्रधान ठाकुर सिंह वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि मौजूदगी दर्ज करवाई जिनका एनएसएस के स्वयंसेवकों सहित एस.एम.सी. अध्यक्ष नारद राम सहित स्कूल के अध्यापकों ने स्वागत किया।

 

स्कूल के एनएसएस प्रभारी नरेंद्र सिंह ने इस शिविर बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 14 नवंबर को शुरू हुआ था इस अवधि के दौरान सफाई अभियान को अंजाम दिया गया तो साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी किए गए। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह ठाकुर ने स्वयं सेवियों द्वारा शिविर के माध्यम से किए गए कार्यों की सराहना की।

 

ये भी पढ़ें: भरमौर में कार में इस तरह लगी आग, अफरा-तफरी मची।

 

मुख्य अतिथि ठाकुर सिंह वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से बच्चों में एकजुट होकर किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की सीख मिलती है तो साथ ही क्षेत्र के लोग भी जागरूकता कार्यक्रमों से प्रभावित होते हैं जिनके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते है।

 

ये भी पढ़ें: यह कमेटी लेगी चंबा का हिसाब, इस रोज आएगी।