nhpc ने 15 करोड़ के तोहफे दिए

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया

चंबा, ( विनोद ): चंबा जिला को nhpc ने एक ओर तोहफा दिया है। उनके द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में  लगवाई गई 1.5 टेस्ला एमआरआई मशीन व 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन को मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने आज लोकार्पण किया।
nhpc ने 15 करोड़ के तोहफे दिए

सीटी व एमआरआई मशीन का मुख्यमंत्री लोकार्पण करते 

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एचएनपीसी के सहयोग और चंबा के विकास के दिए गए उसके योगदान को लेकर एनएचपीसी की सराहना की। यह दोनों मशीनें स्थापित करने के लिए एनएचपीसी ने 15.03 करोड़ रुपए प्रदान किए है।

 

ये भी पढ़ें…. मुख्यमंत्री ने चंबा को इतने करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी।
मुख्यमंत्री ने यूं तो इसी वर्ष 6 जनवरी को एनएचपीसी द्वारा उपलब्ध करवाई गई 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन का वर्चुअल के माध्यम से लोकार्पण किया था लेकिन अब उसके सहयोग से चंबा के इस मेडिकल कॉलेज में एमआरआई मशीन भी स्थापित कर दी गई है।

 

इन दोनों मशीनों की विशेषता यह है कि यह हिमाचल में अब तक स्थापित एमआरआई व सीटी स्कैन की सबसे आधुनिक तकनीक वाली मशीनें बताई जा रही है।

 

इन मशीनों को स्थापित करवाने में चमेरा-2 व चमेरा-3 पावर स्टेशन के ग्रुप महाप्रबंधक प्रभारी एस.के.संधू की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने एनएचपीसी प्रबंधन के समक्ष चंबा जिला की जनता इस मांग को इस कदर प्रभावी ढंग से रखा कि प्रबंधन ने इसे स्वीकृति प्रदान करने में कोई संकोच नहीं किया।

 

इन मशीनों के लोकार्पण के दौरान चमेरा-2 व -3 के ग्रुप महाप्रबंधक एस.के.संधू मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने उसके साथ मुलाकात की और एनएचपीसी के सहयोग के लिए उसकी सराहना की। इस मौके पर कांगड़ा-चंबा सांसद किशन कपूर, मुख्य सचेतक हिमाचल प्रदेश बिक्रम जरयाल, जिला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा व मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डा. रमेश भारती व मेडिकल कॉलेज चंबा का स्टॉफ मौजूद रहा। 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *