गौरव की बात: चंबा का अध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिमला में राज्यपाल के हाथों इस पुरस्कार से सम्मानित होगा

चंबा,( विनोद ): चंबा का अध्यापक राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर शिमला में सम्मानित होने जा रहा है। मंगलवार को शिमला में राज्यपाल के हाथों राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में कार्यरत जीव विज्ञान प्रवक्ता दीपक कुमार को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। दीपक का इसके लिए चयन होने की घोषणा से समूचे जिला में खुशी की लहर दौड़ गई है।

 

40 शिक्षकों ने किया था आवेदन

राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 40 शिक्षकों ने उक्त पुरस्कार हेतु आवेदन किया था। जिसमें अंतिम 10 शिक्षकों का चयन, शिक्षक पुरस्कार चयन समिति द्वारा पुरस्कार हेतु किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिमला में महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश के कर कमलों से सभी चयनित शिक्षकों को राजभवन में राज्य शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

 

बेस्ट टीचर को सम्मान प्राप्त कर चुके

इससे पहले भी शिक्षण, अध्यापन, जीव विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस, नीट के महत्वाकांक्षी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग, मिशन कंपटीशन, परीक्षा मित्र, हर घर पाठशाला इत्यादि कार्यकलापों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं व विभिन्न संस्थाओं, जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित हो चुके हैँ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सरु में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पूरे जिला के अध्यापकों के आकलन के बाद उन्हें बेस्ट टीचर के खिताब से नवाजा जा चुका है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा में कार खाई में गिरी, 1 की मौत तो घायल।

 

अपना यूट्यूब चैनल बनाया

 

दीपक सर बायोफिलिक” के नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी तैयार किया है, जिस पर वीडियो लेक्चर व नोट्स अपलोड किए जाते हैं ताकि सभी छात्रों के लिए वीडियो नोट्स उपलब्ध हों और चम्बा के बाहर के विद्यार्थी भी इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने 10+2 के विद्यार्थियों के लिए दो पुस्तकें लिखी जो बाजार में उपलब्ध हैं। ये किताबें नीट के महत्वकांक्षी विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों व प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।

 

ये भी पढ़ें: चंबा के हेडकांस्टेवल ने किया ऐसा काम, राज्यपाल के हाथों मिला यह सम्मान।

 

इन्होंने जताई खुशी

 

दीपक कुमार की इस उपलब्धि पर उप निदेशक उच्च शिक्षा जिला चम्बा प्यार सिंह चाढ़क, जीतेश्वर सूर्या जिला उप शिक्षा अधिकारी चम्बा, प्राचार्य राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जितेंद्र सिंह जंदरोटिया, अध्यक्ष अम्बेडकर मिशन सोसाइटी शिवकरण चंद्रा, प्रधान श्री गुरु रविदास सभा चम्बा जितेंद्र सूर्या, प्रोफेसर अविनाश पाल, प्राचार्य साहू विनोद सोनी, प्राचार्य संजीव ठाकुर, प्रधान अम्बेडकर सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संघ मनोहर हितैषी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट मंत्री इस दिन से जिला चंबा के दौर पर पहुंच रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *