हिमाचल में सनसनी, जिला चंबा में आई.बी. अधिकारी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

Murder Case Kihar

Murder Case Kihar : हिमाचल के जिला चंबा में आई.बी. अधिकारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस जांच में जुटी। एक व्यक्ति को गिरफ्तार। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

सलूणी, ( दिनेश ) : जिला चंबा के सलूणी उपमंडल के पुलिस थाना किहार से चंद दूरी पर क्षेत्र के ए.एस.आई. के पद पर तैनात आई.बी. अधिकारी की हत्या कर दी गई। इस मामले के सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तो साथ ही आई.बी. के लिए भी यह सूचना हिला देने वाली रही। हत्या की वजह आई.बी.(इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अरुण कुमार व आरोपी राजू के बीच किसी बात को लेकर बहस बाजी का होना बताया जा रहा है।

एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी राजू पुत्र जग्गू निवासी गांव सरोह ग्राम पंचायत किहार से पूछताछ की तो हत्या(murder) की वजह का खुलासा हुआ। आरोपी राजू ने पुलिस को ब्यान दिया है कि किहार की एक दुकान में मंगलवार की शाम को वह अरुण कुमार के साथ बैठक कर शराब पीते हुए दोनों में किसी बात को लेकर खूब बहस बाजी हुई।

बहसबाजी का दौर काफी देर तक चला और रात करीब 11 बजे राजू को इस कदर गुस्सा आया कि उसने रोड़़ उठा कर अरुण के सिर पर दे मारी जिस वजह से अरुण गंभीर रूप से घायल(Injured) हो गया और उसकी मौत(bleeding) हो गई। पुलिस थाना किहार से चंद दूरी पर सलूणी-पधरी जोत रोड पर बुधवार सुबह लोगों ने अरुण को अचेत अवस्था में लहुलुहान(bleeding)पड़ा हुआ देखा। 

ये भी पढ़ें : इस वजह से जिला चंबा में अमृतसर का युवक पकड़ा गया।

पुलिस को इस बारे सूचित किया गया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। एसपी चंबा अभिषेक यादव को इस अपराध की घटना के बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और अपनी मौजूदगी में जांच प्रक्रिया को अंजाम दिलाया। उधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख फोरेंसिक(forensics) टीम को बुलाया। पुलिस ने इस पूरे मामले के बारे में इंटेलिजेंस ब्यूरो(Intelligence Bureau) को पूरी जानकारी दे दी है।

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म।

Related Posts