चंबा, ( विनोद ): मनोहर हत्याकांड़ आरोपी के मुख्य आरोपी का घर गुस्साई भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। इससे पूर्व डीसी चंबा अपूर्व देवगन व एसपी चंबा अभिषेक यादव ने गुस्साई भीड़ को शांत करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन गुस्साई भीड़ का उस पर कोई असर नहीं हुआ।
उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन ने बताया कि करीब 4 घंटे तक गुस्साई भीड़ को शांत करने और इस मामले पर अब तक पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यहां तक कि एसपी चंबा ने भीड़ को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि इस मामले की अदालत में सुनवाई भी तेजी से होगी। बावजूद इसके कुछ कर गुजरने की मन में ठान कर आई भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: भांदल मामले पर चुराह विधायक क्या बोले।
उधर लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से जिस तरह की चहल कदम क्षेत्र में बनी हुई थी उससे कुछ न कुछ अप्रिय घटित होने की आशंका बनी हुई थी जो कि वीरवार को वास्तविकता का रूपधारण करती दिखी। गुस्साई भीड़ ने पहले तो पुलिस थाना किहार के बाहर जमकर प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। इसके बाद इस भीड़ ने मनोहर हत्याकांड के मुख्य आरोपी के घर की तरफ रुख कर लिया और उसके घर को आग के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें: मनोहर हत्याकांड की भाजयुमो ने एनआईए जांच मांगी।
इसके घटना के बाद सलूणी उपमंडल के तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। वीरवार को सलूणी उपमंडल के दायरे में आने वाले सभी बाजार व दुकानें मनोहर हत्याकांड के रोष स्वरूप बंद रही। यह पहला मौका है जब हिमाचल में इस प्रकार के हत्याकांड का मामला सामने आया है। इस मामले से उस वक्त सबसे अधिक तूल पकड़ा जब इस हत्या कांड से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसने इस पूरे मामले की आग में धी का काम किया।