चुराह MLA हंसराज ने भांदल हत्याकांड की CBI जांच मांगी,साजिश होने की आशंका जताई

चंबा, ( विनोद ): पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं चुराह विधायक हंसराज ने भांदल हत्याकांड की सीबीआई(CBI) जांच की मांग की है। उन्होंने इस मामले को लेकर आशंका जताई है कि यह मामला कहीं किसी विशेष समुदाय के धर्म के खिलाफ एक साजिश का हिस्सा तो नहीं। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच करवाने पर ही ऐसे सवालों का जबाव मिल सकता है। हंसराज ने कहा कि वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश के साथ बात करने शिमला जा रहे है।

 

सोशल मीडिया से लाइव हुए

सोशल मीडिया के माध्यम से हंसराज ने मंगलवार को यह बात कही। यही नहीं विधायक हंसराज ने चेतावनी लहजे में बात करते हुए कहा कि अगर तथाकथित लोग एक समुदाय विशेष या फिर धर्म विशेष के खिलाफ ऐसा कर रहे हैं तो हम सोए हुए नहीं है और हम यह बर्दास्त भी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के बीते 5 माह के कार्यकाल में कानून व्यवस्था बिगड़ी है।

 

पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग

उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दे तो साथ ही जल्द से जल्द इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को फांसी के फंदे तक पहुंचाए।उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जिस तरह से शव को टुकड़ों में बांटा गया है वह पूरी तरह से अमानवीय है।

 

ये भी पढ़ें: प्यार की राह में धर्म बना रोड़ा,युवक को मौत के घाट उतारा।

 

उन्होंने कहा कि सीबीआई को यह मामला इसलिए सौंपा जाए ताकि जांच से यह पता लगाया जा सके कि इस मामले के पीछे कहीं कुछ और लोग तो नहीं है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्यों को अंजाम देने वालों को हरगिज नहीं बक्शा जाएगा लेकिन सरकार इसमें कोताही बरतती है तो भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा।

 

ये भी पढ़ें: भूकंप से कांपा चंबा, लोग घरों से बाहर निकले।

 

चुराह विधायक ने कहा कि चंबा के अगर इस तरह की घटनाएं नहीं रूकती है तो इस तरह के अपराधों को अंजाम देने वाले अवांछित लोग जिन्हें समाज में नहीं रहना चाहिए उनके खिलाफ क्या कदम उठाना चाहिए उस पर जिला चंबा के सभी लोग बैठक कर फैसला ले सकते है।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल को भाजपा ने कर्ज में डूबोया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *