मिंजर मेला: 15 जुलाई से लोक कलाकारों के Audition शुरू

मिंजर मेला की 8 सांस्कृतिक संध्याओं में लोक कलाकारों को ऑडिशन देना होगा

चंबा,( रेखा शर्मा ): मिंजर मेला की 8 सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल लोक संस्कृति की सुरीली आवाजों को परखने के लिए मिंजर मेला आयोजन समिति Audition लेगी।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति के संयोजक एवं adm chamba अमित मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए 15 से 20 जुलाई तक ऑडिशन प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। यह ऑडिशन चंबा जिला मुख्यालय के राजकीय वरिष्ठ बाल विद्यालय चंबा के परिसर में आयोजित होगा।

उन्होंने बताया कि जिला चंबा के विभिन्न उपमंडलों के स्थानीय कलाकारों के साथ हिमाचल के अन्य लोक कलाकारों के लिए इसके लिए दिन निर्धारित किए गए है। ऐसे में जो लोक कलाकार अपना कार्यक्रम मिंजर मेला के दौरान पेश करना चाहता है वह निर्धारित तिथि को ऑडिशन प्रक्रिया में शामिल हो।

 

ये भी पढ़ें: मंगलवार को चंबा की ऐतिहासिक धरोहर होगी नीलाम।

 

मेहरा ने कहा कि मिंजर मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतू पांच सदस्यीय ऑडिशन कमेटी का गठन किया गया है। 15 से 20 जुलाई की सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक Audition Start होंगे।

 

ये भी पढ़ें: जिला के फिर तेजी के साथ बढ़ने लगा कोरोना।

 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं संयोजक सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति मिंजर मेला अमित मेहरा ने बताया कि लोक कलाकारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक उपमंडल के कलाकारों के लिए दिन निर्धारित किए गए है।
ये भी पढ़ें: मैहला स्कूल ने इस क्षेत्र मे बाजी मारी।
इसके अनुसार 15 जुलाई को चंबा उपमंडल से संबंध रखने वाले कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। 16 जुलाई को उपमंडल भरमौर व पांगी, 18 जुलाई को सलूणी व तीसा उपमंडल, 19 जुलाई को उपमंडल भटियात व डलहौजी तथा 20 जुलाई को जिला से बाहर के कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *