×
4:15 pm, Friday, 4 April 2025

Success Story : भटियात में मनरेगा के 8 लाख से अधिक मेनडेज जरनेट हुए

MGNREGA Success in Bhattiyat

MGNREGA Success in Bhattiyat : जिला चंबा के विकासखंड भटियात के दायरे में आने वाली 70 पंचायतों के सैकड़ों गांवों के विकास की दशा बदलने में मनरेगा योजना अहम भूमिका निभा रही है। 

चुवाड़ी, ( ब्यूरो ) : वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख 65 हजार 897 मेंडेज़ जनरेट किए गए। यह आंकड़ा इस बात का आभास कराता है कि जिला चंबा के इस विकासखंड(development block) के दायरे में आने वाली पंचायतों के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए जिससे इन गांवों के विकास की गति और तेज हुई।

इन पंचायतों के जॉब कार्ड(job card) धारकों को अपनी ही पंचायत में रोजगार मुहैया करवाने में मनरेगा ने मुख्य भूमिका निभाई। विकास खंड भटियात की बात करे तो इसके दायरे में आने वाली पंचायतों में रहने वाले लोग मुख्य रूप से कृषि(Agriculture) पर आश्रित है। ऐसे में मनरेगा के माध्यम से इन 70 पंचायतों में रहने वाले बेरोजगारों की संख्या बहुत अधिक है।

वर्ष के चंद दिनों में कृषि करके अपनी वार्षिक फसल को जुटाने में भले यहां के लोग सफलता पाए लेकिन अभी भी भटियात(Bhattiya) कृषि के क्षेत्र में इतना अधिक विकसित नहीं हुआ है कि यहां के लोगों की आय का यह मुख्य स्त्रोत बने। ऐसे में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से जहां गांव के विकास की तस्वीर को नया और बेहतर रूप मिल रहा है तो साथ ही लोगों को अपने घर के पास ही मजदूरी करके अच्छे खासे पैसे कमाने का अवसर भी मुहैया हो रहा है। 

ये भी पढ़ें : चंबा में वीरभद्र को याद कर श्रद्धांजली दी।

क्या कहते है खंड विकास(BDO) अधिकारी भटियात

खंड विकास अधिकारी(Block Development Officer) भटियात मनीष का कहना है कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य जॉब कार्ड धारक बेरोजगार(Unemployed) लोगों को रोजगार मुहैया करवाना है तो साथ ही इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र का तेजी के साथ विकास करना है। बीते वित्तीय वर्ष में विकास खंड भटियात ने जो रोजगार दिवस पैदा किए थे उनके माध्यम से 70 पंचायतों के हजार लोग इससे लाभान्वित(beneficiary) हुए।

ये भी पढ़ें : हिमाचल के जिला चंबा में सनसनी।

About Author Information

VINOD KUMAR

Success Story : भटियात में मनरेगा के 8 लाख से अधिक मेनडेज जरनेट हुए

Update Time : 09:12:41 pm, Monday, 8 July 2024

MGNREGA Success in Bhattiyat : जिला चंबा के विकासखंड भटियात के दायरे में आने वाली 70 पंचायतों के सैकड़ों गांवों के विकास की दशा बदलने में मनरेगा योजना अहम भूमिका निभा रही है। 

चुवाड़ी, ( ब्यूरो ) : वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8 लाख 65 हजार 897 मेंडेज़ जनरेट किए गए। यह आंकड़ा इस बात का आभास कराता है कि जिला चंबा के इस विकासखंड(development block) के दायरे में आने वाली पंचायतों के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए जिससे इन गांवों के विकास की गति और तेज हुई।

इन पंचायतों के जॉब कार्ड(job card) धारकों को अपनी ही पंचायत में रोजगार मुहैया करवाने में मनरेगा ने मुख्य भूमिका निभाई। विकास खंड भटियात की बात करे तो इसके दायरे में आने वाली पंचायतों में रहने वाले लोग मुख्य रूप से कृषि(Agriculture) पर आश्रित है। ऐसे में मनरेगा के माध्यम से इन 70 पंचायतों में रहने वाले बेरोजगारों की संख्या बहुत अधिक है।

वर्ष के चंद दिनों में कृषि करके अपनी वार्षिक फसल को जुटाने में भले यहां के लोग सफलता पाए लेकिन अभी भी भटियात(Bhattiya) कृषि के क्षेत्र में इतना अधिक विकसित नहीं हुआ है कि यहां के लोगों की आय का यह मुख्य स्त्रोत बने। ऐसे में मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना के माध्यम से जहां गांव के विकास की तस्वीर को नया और बेहतर रूप मिल रहा है तो साथ ही लोगों को अपने घर के पास ही मजदूरी करके अच्छे खासे पैसे कमाने का अवसर भी मुहैया हो रहा है। 

ये भी पढ़ें : चंबा में वीरभद्र को याद कर श्रद्धांजली दी।

क्या कहते है खंड विकास(BDO) अधिकारी भटियात

खंड विकास अधिकारी(Block Development Officer) भटियात मनीष का कहना है कि मनरेगा का मुख्य उद्देश्य जॉब कार्ड धारक बेरोजगार(Unemployed) लोगों को रोजगार मुहैया करवाना है तो साथ ही इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र का तेजी के साथ विकास करना है। बीते वित्तीय वर्ष में विकास खंड भटियात ने जो रोजगार दिवस पैदा किए थे उनके माध्यम से 70 पंचायतों के हजार लोग इससे लाभान्वित(beneficiary) हुए।

ये भी पढ़ें : हिमाचल के जिला चंबा में सनसनी।