Election News : हिमाचल के जिला चंबा में भारी मतदान दर्ज, नया रिकार्ड बनने की उम्मीद जगी

Massive Poll in Chamba

Massive Poll in Chamba :  अबकी बार लोकसभा चुनाव 2024 में जिला चंबा में भारी मतदान होने की उम्मीद जगी है। लोकसभा चुनाव का अंतिम व 7वां दौर शनिवार को पूरा हो गया। जिला चंबा की बात करे तो हिमाचल के इस पिछड़े जिला में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।

चंबा, ( विनोद ): लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) का 7वें चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। हिमाचल के जिला चंबा की बात करे तो यहां गर्भी के बीच लोग कई किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके मतदान केंद्रों में पहुंच कर मतदान करते हुए नजर आए। अधिकारी जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक जो मतदान प्रतिशत दर्ज हुआ था उसमें पुरूषों के मुकाबले महिलाएं की भागीदारी अधिक दर्ज हुई थी।

शनिवार सुबह जैसे ही मतदान प्रक्रिया का दौर शुरू हुआ तो लोग अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों को चल पड़े। जिला चंबा में कुछ ऐसे मतदान केंद्र(Polling Booth) भी थे जहां तक पहुंचने के लिए मतदाताओं को एक से दो घंटे तक पैदल चलना पड़ा। गर्मी का मौसम अपने पूरे यौवन पर है लेकिन मतदाताओं के मनोबल पर इसका कोई असर होता नजर नहीं आया। 

ये भी पढ़ें : जिला चंबा में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म।

राजनैतिक दलों की बात करें तो उनके नेता व कार्यकर्ता भी सुबह होते ही अपने-अपने पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए पहुंच गए। जल्दी से जल्द वोट डालकर अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करवाने के लिए अपने स्तर पर वे संपर्क साधने में जुट गए। हालांकि यह सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं हुआ लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर मतदान प्रक्रिया(voting process) के संपन्न होने तक नेता व कार्यकर्ता इसमें व्यस्थ रहे। 

ये भी पढ़ें : शाम 6 बजते ही इन वर्ग ने राहत की सांस ली।