चंबा की सड़कों पर दौड़ेंगी बालिकाएं,अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैराथन होगी आयोजित

11 अक्तूबर को चंबा की सड़कों पर बालिकाएं दौड़ती नजर आएंगी क्योंकि चंबा में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैराथन का आयोजन किया जाएगा। पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को हजारों रुपए का नगद इनाम मिलेगा तो साथ ही प्रशस्त पत्र भी दिया जाएगा।

चंबा, ( रेखा शर्मा ): 11 अक्तूबर को चंबा में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मैराथन का आयोजन होगा। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत इस मौके पर बालिका मैराथन आयोजित की जाएगी जिसमें बालिकाएं भाग लेंगी। मैराथन के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित हुई।

 

मैराथन में भाग लेने वाली बालिकाओं का पंजीकरण उसी रोज सुबह 6 बजे राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर में किया जायेगा। इसके उपरांत मैराथन सुबह 7 बजे राजकीय महाविद्यालय सुल्तानपुर से होते हुए बालू, टीवी बोर्ड, हरदासपुरा होकर मिलेनियम गेट तक आयोजित होगी। मैराथन के आयोजन के पश्चात बचत भवन में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जायेंगे।

 

मैराथन में प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 11 हजार, द्वितीय स्थान 8 हजार जबकि तृतीय करने वालो को 6 हजार रुपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। एडीएम अमित मैहरा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चौथे से दसवां स्थान हासिलक करने वाले प्रतिभागियों को 1 हजार रुपए की राशि व प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।

 

ये भी पढ़ें: आभूषण व्यापारी के घर से करोड़ों के गहने पकड़े।

 

इसी दिन 10वीं और 12वीं कक्षा में प्रथम दस स्थान हासिल करने वाली जिला की मेधावी बालिकाओं पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र चौधरी, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाडक, ओएसडी उमाकांत, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉक्टर हरित पुरी, डॉ प्रदीप सिंह, सीडीपीओ शशि ठाकुर, मैहला अनुराधा, प्रधानाचार्य आईटीआई विपिन शर्मा,जिला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें: डल्हौजी कैंटोनमेंट बोर्ड क्षेत्र के नगर परिषद में शामिल होने की उम्मीद।