आभूषण कारोबारी के घर छापा,करोड़ों के गहने पकड़े, कईभिन्न जगहों पर अवैध शराब पकड़ी

हिमाचल के एक आभूषण कारोबारी के घर पर छापा पड़ा।  बिना दस्तावेजों के करोड़ों के आभूषण बरामद हुए। गुप्त सूचना पर प्रवर्तन दल द्वारा की गई छापेमारी के ऊना जिला में सफलता हासिल हुई।

Una News:( ब्यूरो ): गुप्त सूचना पर प्रवर्तन दल ने आभूषण कारोबारी के घर पर छापा मार करोड़ों के आभूषण पकड़े। आभूषण बिना बिल अथवा दस्तावेजों के थे जिसके चलते इन्हें कब्जे में लिया। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त डॉ. यूनुस ने इसकी पुष्टि की। इस मामले में 4 करोड़ 64 लाख 42 हजार 227 रुपए के स्वर्ण आभूषण पकड़ कर विभाग ने जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत 15 लाख 32 हजार 594 रुपये का जुर्माना वसूला। यह मामला ऊना जिला से जुड़ा हुआ है।

 

उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में देहरा स्थित टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान बगैर बिल के सामान पकड़ा जिस पर जीएसटी अधिनियम के अंतर्गत 1 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। आबकारी अधिनियम के तहत प्रदेश में विभिन्न टीमों ने कार्रवाई करते हुए लगभग 250 बल्क लीटर शराब जब्त कर नष्ट की।

 

बीबीएन (राजस्व जिला) की टीम ने बरोटीवाला, कालूझंडा, कुल्हारीवाला और कुंझल क्षेत्र में छापेमारी की और 115 बल्क लीटर शराब घर तथा किराना की दुकान से जब्त की। डॉ. यूनुस ने बताया कि जिला सिरमौर की आबकारी टीम ने जामनी घाट गांव के पास बोतलों एवं कैनों में भरी लगभग 90 लीटर अवैध शराब पकड़ी जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

 

ये भी पढ़ें: पांगी में पहली बार इसका आयोजन हुआ।

 

प्रदेश राजधानी शिमला में किराना की दुकानों तथा ढाबों पर छापेमारी की तथा आबकारी अधिनियम की धारा 39 के तहत मामला दर्ज किया। छापेमारी में 22 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की। आयुक्त ने बताया कि विभाग ने कुछ समय में 77 हजार बल्क लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट करने के साथ ही लगभग 230 मामले एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज किए हैं।

 

ये भी पढ़ें: केंद्र के इस फैसले से डल्हौजी वालों में खुशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *